कैथल। (मनोज वर्मा ) बाल महोत्सव-2020 के अवसर पर बच्चों की आनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर पर 10 अक्तूबर 2020 से 11 नवंबर 2020 तक कराया गया था, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नगराधीश अमित कुमार ने चेक भेंट किए। नगराधीश अमित कुमार ने प्रथम  स्थान पर रहे विजेताओं को 3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये और सांत्वना पुरस्कार राशि 500 रुपये का चेक दिए। उन्होंने अवसर पर विजेता बच्चों को शुभ कामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान ने बताया कि गौरजा, रिया और समूह, काजल एवं समूह तथा अदम्य प्रथम स्थान, इस्कान और समूह, नव्या और समूह, रेशिका, व्ांशिका, आर्या एंव समूह, जागृति शर्मा तथा चिराग द्वितीय स्थान, अनुजा, गौरजा और समूह, स्ाजलि और समूह, रेशिक, कुुलजीत कौर, प्रिंस, गरिमा, कुंजल और यकशिता तृतीय स्थान पर रहीं। जिला कैथल के 27 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करते हुए अपने जिले का नाम रोशन किया है। इस मौके पर लाजपत राय सिंगला, मोहित शर्मा, राजीव कुमार, फूल कुमार व अन्य मौजूद रहे।