Child Welfare Council : जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता में 55 स्कूलों के 200 बच्चों ने लिया भाग

0
163
जिला बाल कल्याण परिषद
जिला बाल कल्याण परिषद

Aaj Samaj (आज समाज), Child Welfare Council, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन नारनौल में आयोजित की जा रही 9 दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में आज बैस्ट ड्रामेबाज प्रथम व द्वितीय ग्रुप तथा क्लासिकल सोलो डांस तृतीय व चतुर्थ ग्रुप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में जिलेभर से 55 स्कूलों के 200 बच्चों ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज की बैस्ट ड्रामेबाज प्रथम व द्वितीय ग्रुप प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने रानी पद्मिनी का जौहर, एसिड अटैक, अश्वथामा, फौजी, गब्बर सिंह आदि सन्देश देते हुए नाटक ड्रामें को अपने सुन्दर अभिनय द्वारा दर्शाया तथा सोलो क्लासिकल डांस तृतीय व चतुर्थ ग्रुप प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों के क्लासिकल नृत्यों को दर्शाया तथा उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित की।

उन्होंने बताया कि बैस्ट ड्रामेबाज प्रथम व द्वितीय ग्रुप प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे आगे सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए महेंद्रगढ़ जिले की तरफ से भाग लेंगे जिनके आयोजन की तिथि व स्थान की जानकारी आगे दे दी जाएगी तथा क्लासिकल सोलो डांस तृतीय व चतुर्थ ग्रुप प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बाल भवन के नजदीक जान हॉल सिविल लाईन गुरूग्राम में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को 14 नवंबर को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव समारोह उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रवक्ता डा. कुसुम लत्ता, प्रवक्ता मन्दीप यादव, प्रवक्ता वन्दना शर्मा व सेवानिवृत प्राध्यापक रत्तन लाल ने निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन सुरेन्द्र शर्मा ने किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, लेखाकार मनीष कुमार, परियोजना निदेशक रोहताश सिंह रंगा व जयपाल सिंह, परामर्शदाता हवा सिंह व सुशीला सैनी, लिपिक अनीता देवी, ई-लाईब्रेरी मैनेजर मनोज कुमार, प्रशिक्षिका सरोज देवी के अलावा अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook