Child Welfare Council : जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिता में 55 स्कूलों के लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

0
233
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

Aaj Samaj (आज समाज), Child Welfare Council, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से नारनौल बाल भवन में आयोजित की जा रही 9 दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में आज सोलो डांस द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के सभी सरकारी व गैर सरकारी 55 स्कूलों के लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज की सोलो डांस द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यो की संस्कृति के फोक डांस तथा जनरल राष्ट्रीय नृत्यों को दर्शाया।

उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए उनको आज के हिसाब से सांस्कृतिक ज्ञान देना जरूरी है। बच्चों का शैक्षणिक विकास तो विद्यालयों के माध्यम से ही हो जाता है परन्तु जो जरूरी है वह बाहर की दुनिया से रूबरू करवाना, उसके लिए जिला बाल कल्याण परिषद इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बखुबी निभा रही है।

उन्होंने बताया कि आज की सोलो डांस द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप प्रतियोगिता के तीनों ग्रुपों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बाल भवन के नजदीक जान हॉल सिविल लाईन गुरूग्राम में डिवीजनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव समारोह 14 नवम्बर को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा इसी कड़ी में परिषद द्वारा 18 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए बैस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) तथा क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रवक्ता

मन्दीप यादव, प्रवक्ता डा. कुसुम लत्ता व सेवानिवृत्ति प्राध्यापक रत्तन लाल ने निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन लिपिक सुरेन्द्र शर्मा ने किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा, सेवानिवृत प्राध्यापक रामबिलास, कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, लेखाकार मनीष कुमार, लिपिक बलवान सिंह, लिपिक अनीता देवी, मैनेजर ई-लाईब्रेरी मनोज कुमार, प्रशिक्षिका सरोज देवी व हवा सिंह, परामर्शदाता सुशीला सैनी के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook