Child Story Sneaky Stone बाल कहानी डरपोक पत्थर

0
1544
Child Story Sneaky Stone
Child Story Sneaky Stone

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :
 बहुत पहले की बात है एक शिल्पकार मूर्ति बनाने के लिए जंगल में पत्थर ढूंढने गया। वहां उसको एक बहुत ही अच्छा पत्थर मिल गया जिसको देखकर वह बहुत खुश हुआ और कहा कि यह मूर्ति बनाने के लिए बहुत ही सही है। जब वह आ रहा था तो उसको एक और पत्थर मिला उसने उस पत्थर को भी अपने साथ ले लिया। घर जाकर उसने पत्थर को उठा कर अपने औजारों से उस पर कारीगरी करनी शुरू कर दिया।

Child Story Sneaky Stone
Child Story Sneaky Stone

औजारों की चोट जब पत्थर पर हुई तो वह पत्थर बोलने लगा की मुझको छोड़ दो इससे मुझे बहुत दर्द हो रहा है। अगर तुम मुझ पर चोट करोगे तो मै बिखर कर अलग हो जाऊंगा। तुम किसी और पत्थर पर मूर्ति बना लो।
पत्थर की बात सुनकर शिल्पकार को दया आ गयी।

उसने पत्थर को छोड़ दिया और दूसरे पत्थर को लेकर मूर्ति बनाने लगा। वह पत्थर कुछ नहीं बोला। कुछ समय में शिल्पकार ने उस पत्थर से बहुत अच्छी भगवान की मूर्ति बना दी।
गांव के लोग मूर्ति बनने के बाद उसको लेने आये। उनने सोचा की हमें नारियल फोड़ने के लिए एक और पत्थर की जरुरत होगी। उन्होंने वहाँ रखे पहले पत्थर को भी अपने साथ ले लिया।

मूर्ति को ले जाकर उन्होंने मंदिर में सजा दिया और उसके सामने उसी पत्थर को रख दिया।

READ ALSO : जाह्नवी कपूर ने अपने बीच वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं Photos Of Jhanvi Kapoor On Beach Vacation

READ ALSO : तेजस्वी प्रकाश और महक चहल की लेटेस्ट तस्वीरें आई सामने Tejasswi Prakash will be seen in ‘Naagin 6’

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.