Aaj Samaj (आज समाज), Child Protection Unit Office, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश व सुमन की अध्यक्षता में आज राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटीकरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश व सुमन ने संयुक्त रूप से छात्राओं को बाल अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाल अधिकार में जीवन का अधिकार, भोजन, पोषण, स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा, पहचान, नाम, राष्ट्रीयता, परिवार, मनोरंजन, सुरक्षा और बच्चों का गैर कानूनी व्यापार जैसे शामिल है।

उन्होंने बताया कि बाल अधिकारों को उनके जीवन के सभी पहलुओं को समाहित करते हुए मुख्य रूप से चार वर्गों में वर्गीकृत किया गया है। पहला जीवन का अधिकार, दूसरा संरक्षण का अधिकार, तीसरा विकास का अधिकार और चौथा भागीदारी का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे के साथ कुछ गलत होता है तो उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 कर दें आपको तुरंत सहायता मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सफाई सबसे जरूरी है। साफ सफाई रहेगी तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा। हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा।

उन्होंने स्कूल सेफ्टी नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें स्कूल में अनुशासन से रहना चाहिए। हमें अपने माता-पिता व अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश राज गोयल, चेतन शर्मा, कुमुदिनी श्रीवास्तव, बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, गरिमा वर्मा के अलावा अध्यापक गण व बच्चे मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook