Child Protection Unit Office : स्लम जागृति मंच ओपन शेल्टर होम पटीकरा में धूमधाम से मनाया दीपावली पर्व

0
176
बच्चों को मिठाई वितरित करती जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव।
बच्चों को मिठाई वितरित करती जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव।
  • शिक्षा के माध्यम से जीवन में अज्ञान के अंधेरे को दूर कर अपने जीवन में उजाला लाएं : संगीता यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Child Protection Unit Office, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से आज जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव की मौजूदगी में स्लम जागृति मंच ओपन शेल्टर होम पटीकरा में बच्चों को मिठाई वितरित कर धूमधाम से दीपावली पर्व मनाया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली रोशनी के इस पावन त्योहार का मुख्य दिन है जो बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। इस दिन धन-संपदा और समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा के माध्यम से जीवन में अज्ञान के अंधेरे को दूर कर अपने जीवन में उजाला लाएं। साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी प्रकार के पटाखे व आतिशबाजी ना करके दीप जलाकर खुशी से दीपावली पर्व मनाए। उन्होंने कहा कि दीपावली पर पटाखे आदि फोड़ने से प्रदूषण तो होता ही है साथ में धन की बर्बादी भी होती है। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को फल मिठाई व मोमबत्ती वितरित की।

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि दिपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। आध्यात्मिक रूप से यह अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है।

इस मौके पर उपस्थित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर स्लम जागृति समिति के प्रधान भागीरथमल, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से लेखाकार प्रेमलता व ओपन शेल्टर होम का समस्त स्टाफ मौजूद था।

यह भी पढ़ें : Rural Livelihood Mission : स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव