- सैंट थेरसा कान्वेंट स्कूल में बाल सुरक्षा के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज), Child Protection Unit, प्रवीण वालिया, करनाल, 28 जुलाई:
जिला बाल संरक्षण इकाई, करनाल की ओर से सैंट थेरसा कान्वेंट स्कूल, करनाल में प्रधानाचार्या सिस्टर प्रिया थरेसा, उप प्रधानाचार्या सिस्टर सुजाता कोर्डिनेटर सिस्टर फ्लेवियन की अध्यक्षता में बाल सुरक्षा योजना से सम्बन्धित जागरूकता शिविर लगाया गया।
इसमें स्कूल के लगभग 650 बच्चों तथा 40 अध्यापक को सम्मिलित किया गया तथा उन्हें जिला बाल संरक्षण इकाई से अवगत करवाया गया। इस इकाई के अंर्तगत 0 से 18 वर्ष के बच्चों को संरक्षण प्रदान किया जाता है। इसमें अनाथ, गुमशुदा, बेसहारा बच्चे आते हैं।
बाल श्रम बाल विवाह जैसी समस्याओं के बारे में भी किया जागरूक
सुमन नैन संरक्षण अधिकारी (संस्थागत), ने संस्थागत सेवाओं तथा गैर-संस्थागत सेवाओं, कांऊसलिंग सेवाओं व पोक्सो एक्ट के बारे में बताया तथा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्कीम स्पोनसरशिप और दत्तक प्रक्रिया के बारे में बताया तथा विकास सैनी विधि सह परविक्षा अधिकारी द्वारा साइबर क्राइम, बूलिंग क्राइम इत्यादि के बारे की जानकारी दी गई बाल श्रम बाल विवाह जैसी समस्याओं के बारे में भी जागरूक किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रिया थरेसा के द्वारा अनुशासन एवं मानवता पर बच्चों को जागरूक किया ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 July : कुछ राशि वालों के लिए विशेष, वहीं, कन्या राशि के लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरुरत
यह भी पढ़ें : Pension Samadhan Program : 180वीं रक्षा पेंशन समाधान कार्यक्रम आयोजित