Aaj Samaj (आज समाज), Child Protection Officer Anil Lather, करनाल, इशिका ठाकुर :
जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से वीरवार को करनाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टिकरी में बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल लाठर ने शिरकत की । इस कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कार्य करने वाले विभिन्न विभागों जैसे बाल कल्याण समिति,जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला बाल विकास विभाग , पुलिस विभाग , स्कूल के अध्यापक तथा स्कूल के बच्चों द्वारा भाग लिया गया।

इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी अनिल लाठर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। सरकार ने बच्चों को सुरक्षित वातावरण व उनके हितों की रक्षा के लिए अनेक कानून बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए समय-समय पर स्कूलों में जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे स्वास्थ्य, सुरक्षा, शोषण, दुर्व्यवहार, हिंसा अथवा अन्य जोखिम के बारे में जागरूक हो सकें ।

उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए किशोर न्याय अधिनियम तथा पोक्सो एक्ट तथा स्कूल सेफ्टी के लिए जारी की गई गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी गई । उनके द्वार बताया गया कि 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के साथ यदि कोई व्यक्ति यौन शोषण करता है तो उसकी रिपार्ट पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, सम्बन्धित पुलिस थाना, जिला बाल सरंक्षण कार्यालय, बाल कल्याण समिति में कर सकते हैं।

स्कूल सेफ्टी की हिदायतों अनुसार प्रत्येक स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए, शिकायत पेटी होनी चाहिए ताकि किसी बच्चे को कोई समस्या है और वह सामने आकर अपनी समस्या के लिए बातचीत करने में संकोच करता है तो वह अपने मन की बात शिकायत पेटी के माध्यम से रख सकता है ताकि बच्चे की समस्या का समाधान हो सके । हिदायतों अनुसार प्रत्येक सप्ताह में स्कूल की सुरक्षा कमेटी द्वारा शिकायत पेटी को खोल कर उसमे पाई जाने वाली शिकायत का समाधान करना है।

112 की कार्यप्रणाली के बारे में दी पूर्ण जानकारी

अध्यक्ष बाल कल्याण समिति उमेश चांनना द्वारा बच्चों को गुड़ टच , बेड टच के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों के लिए बाल कल्याण समिति तथा जिला बाल सरंक्षण कार्यालय किस प्रकार कार्य करता है उसके बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर दास द्वारा कविता के माध्यम से बच्चों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए संदेश दिया तथा बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी बच्चों को शपथ ग्रहण करवाई गई। पुलिस विभाग से लेडी कॉन्स्टेबल अल्का कंबोज द्वारा ट्रैफिक रूल तथा 112 की कार्यप्रणाली के बारे में पूर्ण जानकारी दी।

बच्चो की सुरक्षा के विषय पर ड्राइंग, पेंटिग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथन व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुदेश, डीएसपी ट्रैफिक सोनू नरवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना रानी, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत गुरमीत, स्कूल की प्रिंसिपल क्षमा, रुचि , निधि, रामेश्वर दास इत्यादि मौजूद रहे।