Child Marriage : बारात से पहले पहुंची बाल कल्याण की टीम, रुकवाया बाल विवाह

0
192
करनाल में एक बाल विवाह
करनाल में एक बाल विवाह

Aaj Samaj (आज समाज), Child Marriage , प्रवीण वालिया, करनाल, 25अगस्त:
करनाल में एक बाल विवाह की तैयारियां चल रही थीं। सोनीपत से बरात आनी थी, लेकिन बरात से पहले बाल कल्याण की टीम पहुंच गई और पूरे मामले पर संज्ञान लिया, होने वाली शादी को रुकवाया। बिहार की रहने वाली 16 साल की लड़की की शादी उसकी मर्जी से नहीं, बल्कि जबरदस्ती करवाई जा रही थी।

शादी समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। गुरुवार शाम को इसकी भनक बाल कल्याण की टीम को लगी। टीम ने विवाह को रूकवाया और किशोरी को परिजनों का सौंपा। परिजनों से लिखित में लिया कि जब तक लड़की बालिग नही होती, वे शादी नही करवाएंगे। परिजनों ने भी अपनी गलती मान ली।

टीम को देखते ही परिवार वालों में मची खलबली

बाल कल्याण विभाग के चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि गुरुवार रात को सोनीपत से बरात आनी थी। बरात आने से पहले आस-पास के लोगों ने टीम को सूचना दी। बाल कल्याण की ओर से सविता राणा और निरुपमा मौके पर पहुंचीं। टीम को देखते ही परिवार वालों में खलबली मच गई। टीम ने शादी को रोक दिया। साथ ही परिजनों को लड़कीं सौंपी गई और आदेश दिए कि जब तक लड़की शादी लायक न हो, शादी न करवाएं।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook