चाइल्ड लाइन ने बच्ची को मां से मिलाया

0
452
child Yamunanagar
child Yamunanagar

यमुनानगर। जिला चाइल्डलाइन को देररात केस प्राप्त हुआ, जिसमे कॉलर ने बताया कि एक 9 साल की बच्ची लावारिस हालत में मिली है चाइल्ड लाइन ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर पुलिस की टीम को अपने साथ लिया और मौके पर पहुंचे।बच्ची बहुत घबराई हुई थी वो कुछ भी नहीं बता पा रही थी।फिर चाइल्ड लाइन टीम व पुलिस टीम बच्ची को लेकर आस पास की गलियों में लेकर गए।वही किसी ने उसको पहचान लिया और हमे उसके घर लेकर लेकर गए घर पर बच्ची की मां मिली उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि यह सुबह से घर से निकली हुई थी।मेरा मेरे पति से तलाक हो चुका है यह मेरे पास ही रहती है।मैं लोगो के घरो में साफ सफाई का काम करती हूं ।जब मैं घर पर आई तो यह घर पर नहीं थी।मैने इसको बहुत ढूंढा पर ये नही मिली।मैं इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने जा रही थी तब तक आप मेरी बेटी को लेकर आ गए।बच्ची को पाकर उसकी मां बहुत खुश हुई बच्ची भी बहुत खुश थी।बच्ची की मां ने चाइल्ड लाइन का धन्यवाद किया और कहा कि आपकी वजह से मुझे मेरी बच्ची सही सलामत वापस मिल गई।