Child Dies Due To Drowning In Water Tank : खेलते खेलते वॉटर टैंक में गिरा 3 साल का बच्चा, डूबने से हो गई बच्चे की मौत

0
163

Aaj Samaj (आज समाज),Child Dies Due To Drowning In Water Tank,पानीपत :  पानीपत की पहलवान चौक पर रहने वाले एक मजदूर का बच्चा पानी के टैंक में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मूल निवासी देशराज ने बताया कि वह पहलवान चौक पर रहता है। पास में ही जगदीश नगर में एक फैक्ट्री का निर्माण हो रहा है। वह अपनी पत्नी के साथ फैक्ट्री में ही चिनाई का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी उनके साथ मजदूरी का काम करती है। दोनों पति-पत्नी काम पर जाते हैं तो अपने छोटे बच्चे को भी साथ ले जाते थे। 3 साल का बच्चा पास में ही खेल रहा था। जब उसकी पत्नी ईंट उठाने गई तो पास ही गड्ढे में बच्चा गिर गया। जहां पानी का टैंक बना हुआ था उसमें बच्चे के पैर दिखाई दिए तो पत्नी चिल्लाई। आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे तो बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद बच्चे को उल्टा करके पानी निकालले का प्रयास भी किया गया लेकिन नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया।

Connect With Us: Twitter Facebook