Aaj Samaj (आज समाज), Women And Child Development Project , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सरला यादव आज अपनी लगभग 33 वर्ष की सरकारी सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुई। डीपीओ संगीता ने सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्रीमती सरला यादव ने 8 अप्रैल 1991 में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हुई थी। इसके बाद इन्होंने सीडीपीओ के पद पर अपनी निष्ठा पूर्वक सेवाएं दी हैं। इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर सीडीपीओ कांता, सीडीपीओ कमला, सहायक राकेश गुप्ता, सहायक विकास, सहायक संदीप, सहायक एकता, सहायक सीमा, लिपिक प्रियंका, लिपिक अशोक, लिपिक देवदत्त सभी सुपरवाईजर के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Jannayak Janata Party: राव बहादुर सिंह को जजपा उम्मीदवार घोषित करने पर जिला कार्यालय में बांटी मिठाई

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त