Child Development Minister Kamlesh Dhanda : आरपीएस की अपूर्वा को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया सम्मानित

0
182
आरपीएस विद्यालय की छात्रा अपूर्वा को सम्मानित करते महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।
आरपीएस विद्यालय की छात्रा अपूर्वा को सम्मानित करते महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।
  • कला एवं सांस्कृतिक के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर राज्यपाल ने छात्रा को 11 हजार का चैक व एजुकेशनल किट प्रदान कर किया सम्मानित
  • शिक्षा के साथ-साथ कला व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी आरपीएस के विद्यार्थी अव्वल: डॉ. पवित्रा राव
  • आरपीएस बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार प्रदान करता है उचित मंच: इंजी. मनीष राव

Aaj Samaj (आज समाज), Child Development Minister Kamlesh Dhanda, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचकुला में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा आरपीएस विद्यालय की छात्रा अपूर्वा को राज्य स्तर पर कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धि हासिल करने पर 11 हजार रुपए तथा आर्ट और एजुकेशन किट प्रदान कर सम्मानित किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव तथा प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने छात्रा को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रा के अभिभावकों व उनके प्रशिक्षकों को भी बधाई दी।

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस अपने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ कला व सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है। इसी का नतिजा है कि उनका विद्यालय जिला स्तर पर लगातार 14वीं बार ओवर ऑल

चैंपियन बनता आ रहा है। राज्य स्तर पर भी उनके विद्यालय के छात्र-छात्राएं चैंपियन बनकर क्षेत्र का नाम गौरवांवित कर चुके हैं। अब विद्यालय की छात्रा अपूर्वा ने राज्य स्तर पर यह उपलब्धि हासिल कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि आरपीएस बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य के मार्ग पर आगे बढ़ाने के हर संभव प्रयास आरपीएस ग्रुप कर रहा है। यही कारण है कि आज आरपीएस के बच्चे नीट, आईआईटी, एनडीए, क्लेट, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि कला व संस्कृति के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुस्कार के लिए प्रदेश भर से 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया था जिनमें उनके विद्यालय की छात्रा अपूर्वा को भी महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा कला व सांस्कृतिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर 11 हजार रुपए तथा आर्ट एवं एंजुकेशनल किट प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

विद्यालय की छात्रा अपूर्वा की राज्य स्तरीय इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय अपितु पूरे जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह सब अभिभावकों के विश्वास व सहयोग तथा शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन से ही संभव हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि आरपीएस के आठवीं कक्षा के छात्र मयंक ने सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति शो में पहला करोड़पति बनकर विद्यालय के साथ-साथ अपने गांव, क्षेत्र, प्रदेश ही नहीं पूरे उत्तर भारत का नाम रोशन किया है।

छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड, पूर्व प्राचार्या सविता यादव, विंग हैड देवेन्द्र पुनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, ममता यादव, अनिता अहलावत सहित समस्त स्टाफॅ सदस्यों ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसके माता-पिता अनिल यादव, मंजू यादव व प्रशिक्षक परमेंन्द्र, हेमंत, ज्योति, विकास, रचना, अंजू, सोमवीर को बधाई दी।

Connect With Us: Twitter Facebook