टाफी लेने गए बच्चे का शव पड़ोसी की छत से मिला Child Dead Body Found in Karnal

0
502
Jas Murder Case Karnal
Jas Murder Case Karnal

Child Dead Body Found in Karnal

आज समाज डिजिटल, करनाल:
Child Dead Body Found in Karnal : गांव कलामपुर से लापता 5 वर्षीय जश का शव बुधवार सबुह पड़ोसियों की छत पर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। मृतक बच्चे के शरीर और गले पर चोट के निशान है। शव देखने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। वहीं पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज जांच करेगी।

बता दें कि इंद्री क्षेत्र के गांव कमालपुर रोड़ान में सुबह 11 बजे बच्चा घर से दुकान पर टॉफी लेने गया वापस नहीं आया। बच्चे की उम्र मात्र पांच वर्ष है। परिजनों ने गांव में भीख मांगने आए एक व्यक्ति पर अपहरण का शक जताया है। पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है।

Read Also : दुकान पर टाफी लेने गया बच्चा लापता, परिजनों ने लगाया जाम, एक लाख का ईनाम Child Missing in Karnal

छत से मिला बच्चे का शव

इसी बीच सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक पड़ोसी अपने पशुओं को चारा डाल रहा था। इस दौरान उसे उनकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। इस बारे में उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा तो जश की चाची ने टीन पर बच्चे को देखकर चिल्लाना शुरू किया। देखने पर पता चला कि जश को मारकर डाला हुआ था।

नाकेबंदी करके चलाया सर्च अभियान

Child Dead Body Found in Karnal
Child Dead Body Found in Karnal

पुलिस ने ग्रामीणों के शक पर शाम को एक बाबा उठा लिया था। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही थी। बच्चा ना मिलने पर उसको पुलिस जांच में रखा गया था। रात को पूरे गांव की नाकेबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया। इसमें बच्चे के आस-पास वाले 8-10 मकान ही रहे थे। सुबह फिर से पुलिस दोबारा कार्रवाई पर लगने वाली थी।

सभी रास्तों पर पहरा 

गांव से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर पहरा था। ऐसे में पुलिस के डर से बच्चे को उठाने वाले से इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ग्रामीणों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही हत्यारोपी का पता लगा लेंगे। पुलिस ने कल से बच्चे को उठाने वाले पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है। जो उनकी सूचना देगा उसका नाम गुप्ता रखा जाएगा और उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

जीटी रोड पर लगाया जाम

इससे पहले गुस्साए ग्रामीणों ने रात करीब आठ बजे जीटी रोड पर जाम लगाया। घटना की सूचना पर एएसपी हिमाद्री कौशिक और एसएचओ सतपाल सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और छानबीन शुरू की। धर्मपाल ने बताया कि उसका पांच वर्षीय पोता जस सुबह करीब 11 बजे पास की दुकान पर टॉफी लेने गया था। जब वह 12 बजे तक नहीं लौटा तो दुकान पर गए। पता चला कि जस टॉफी लेकर लौट गया था। इसके बाद उन्होंने काफी जगह तलाश की परंतु उसका पता नहीं चला। पड़ोसियों की सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक संदिग्ध व्यक्ति तेज कदमों से चलता हुआ नजर आया, जिसकी झोली काफी भारी थी, जबकि ग्रामीणों के अनुसार उसने किसी से आटा या अन्य दान नहीं मांगा। वह दान में रुपये मांग रहा था।

गांव में पहली देखा संदिग्ध व्यक्ति

ग्रामीणों के अनुसार बाबा के भेष में संदिग्ध व्यक्ति गांव में पहली दफा देखा गया। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दो नए बाबा गांव में देखे। इससे पूर्व इन्हें किसी ने नहीं देखा था। बाबा के पहली दफा गांव में आने के कारण ग्रामीणों का शक पुख्ता हो रहा है। इंद्री थाना के थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा कि इस मामले में प्रत्येक एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। तीन से चार टीमें गठित कर दी हैं। जल्द मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।

Child Dead Body Found in Karnal

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP