Cruelty With Child : स्कूल संचालक ने छत से उल्टा लटकाया

0
325
Cruelty With Child

Cruelty With Child

इंडिया न्यूज, मिर्जापुर:

Cruelty With Child  देश में स्कूलों में छात्रों को किसी भी तरह की शारीरिक सजा देने से सख्त मनाही है। लेकिन मिर्जापुर में जो वाक्या हुआ उसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए। यहां एक स्कूल संचालक ने शरारत करने पर न केवल मासूम को सजा दी बल्कि सजा भी ऐसी दी की मासूम की जान जोखिम में पड़ गई। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जिसने भी वह वीडियो देखा उसकी ही रूह कांप गई।

Cruelty With Child  यह है मामला

अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान में एक बच्चा शरारत कर रहा था कि जिस पर स्कूल संचालक इतना क्रोधित हुआ कि उसने बच्चे को छत से नीचे उल्टा ही लटका दिया। जिस कारण बच्चे की हालत भी काफी खराब हो गई।

अहरौरा के बूढ़ादेई मोहल्ले के अजीत सिंह यादव का पुत्र सोनू यादव अहरौरा के सद्भावना पब्लिक स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। बुधवार को दोपहर में विद्यालय के कुछ बच्चे परिसर के बाहर गए थे। आरोप है कि वहां सोनू ने बच्चों से धक्कामुक्की की। कुछ बच्चों ने इसकी शिकायत स्कूल संचालक मनोज विश्वकर्मा से की थी।
जिसपर उसने मासूम को सजा दी।

Cruelty With Child  आरोपी संचालक को हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही डीएम ने बीएसए को जांच के लिए मौके पर भेजा। संचालक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इधर, विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।