एनएच 152डी के निर्माण पर मुख्य सचिव की बैठक

0
593
kaithal dc pradeep dahiya
kaithal dc pradeep dahiya

कैथल। (मनोज वर्मा) डीसी प्रदीप दहिया ने वीसी के माध्यम से हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन को नेशनल हाईवे 152 डी के निर्माण कार्य की स्थिति से अवगत कराया। जिला उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अड़चन उत्पन्न की जा रही है, जिसका हल निकाल लिया जाएगा। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सडकों के निर्माण को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है। निर्माण कार्य में कोई भी बाधा नहीं आनी चाहिए। ऐसे में संबंधित अधिकारी आगामी 10 जुलाई से पहले समस्या का समाधान करें। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनने वाला नेशनल हाईवे 152 डी जिले के कई गांवों से होकर गुजरेगा जोकि निमार्णाधीन है। यह हाईवे जिले के गांव सलेमपुर महदूद, पबनावा, कौल, संगरोली, टयोंठा, खेड़ी सिकंदर, बरसाना, हजवाना, बरसाना, करोड़ा, कलायत के बालू, जुलानी खेड़ा, बडसीकरी, रामगढ़, खरक पांडवा व कलायत, ढांड, चंदलाना, फरल, टयोंठा से होकर निकलेगा। कुरुक्षेत्र-जींद रेलवे लाइन पर पबनावा गांव में रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। सिरसा ब्रांच पर गांव कौल में बड़ा पुल बनेगा। जिले में आठ आरओबी, तीन फ्लाईओवर बनाए जाने है। उन्होंने बताया कि 85 छोटे अंडरपास व 11 बड़े अंडरपास बड़े मार्गों पर सुविधा के लिए बनाए जाएंगे। तीन बड़े पुल और 23 छोटेपुलों का निर्माण किया जाएगा।