आधा दर्जन सीनियर अधिकारी मुख्य सचिव बनने की कतार में
सीनियोरिटी में विवेक जोशी सबसे आगे
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के वर्तमान मुख्य सचिव 1988 बैच के आईएएस अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद जो अढ़ाई माह पूर्व 1 अगस्त 2024 को नियमित तौर पर प्रदेश के मुख्य सचिव बने थे वह इसी महीने 31 अक्टूबर को रिटायर होने जा रहे हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है क्या भाजपा सरकार उनको एक्सटेंशन दे देगी जैसे कि हुड्डा सरकार में तीन तत्कालीन मुख्य सचिवों को एक्सटेंशन दिया गया था। ये बता दें कि उससे पूर्व साढ़े चार माह की समयावधि तक टीवीएसन प्रसाद के पास मुख्य सचिव के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी रहा था जब तत्कालीन मुख्य सचिव संजीव कौशल इसी वर्ष 15 मार्च से 30 जुलाई तक अवकाश पर चले गए थे एवं उनके बाद प्रदेश आईएएस कैडर में वरिष्ठतम प्रसाद ही थे, जो हालांकि तब प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) एवं वित्तायुक्त, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तौर पर तैनात थे एवं साथ साथ उनके पास प्रदेश के गृह सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार भी रहा था।
अगर उनको एक्सटेंशन नहीं मिलती है तो करीब आधा दर्जन सीनियर आईएएस अधिकारी के सेक्रेटरी पद की कतार में है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि एक लॉबी उन्हें एक्सटेंशन दिलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्हें सेवा विस्तार की उम्मीद कम है।
केंद्र में तैनात विवेक जोशी की दावेदारी मजबूत
कैडर के 1989 बैच के आॅफिसर विवेक जोशी को प्रदेश का चीफ सेक्रेटरी बनाया जा सकता है। विवेक जोशी केंद्र में वित्त मंत्रालय में सेक्रेटरी रह चुके हैं और फिलहाल वो कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सेक्रेटरी की जिम्मेदारी देख रहे हैं। वह राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के अलावा कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। उनके अलावा 1990 बैच के कई अधिकारी पद की दौड़ में है जिनमें सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा हैं। इनके बाद अंकुर गुप्ता का नाम आता है, जो 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिलना मुश्किल है। इसके अलावा 1990 बैच के ही अनुराग रस्तोगी, आनंद मोहन शरण और राजा शेखर कुंडरू मुख्य सचिव बनने की दौड़ में हैं।
सीएमओ में एंट्री को लेकर भी लॉबिंग
ये भी सामने आया है कि अधिकारियों ने सीएमओ में उच्च पदों के लिए पैरवी शुरू कर दी है और मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही सीएमओ में नए अधिकारियों की एंट्री होने की संभावना है। प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी सीएमओ में शामिल करवाने में जुटे हैं। इसके लिए कुछ अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय मैं अपने आंखों से संपर्क कर रहे हैं ताकि उनको सीएमओ या ऊंचे ओहदों पर नियुक्ति मिल सके। नई सरकार के गठन से पहले लगातार चर्चा है कि नई सरकार बनते ही नौकरशाही में आमूलचूल परिवर्तन होगा। इसके अलावा मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव के पदों पर भी नई नियुक्ति की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : भाजपा नेता ने ग्रुप सी व डी की नौकरियों में चयनित युवाओं को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी