• पराली जलाने की घटनाओं पर लगाए अंकुश
  • जिला में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी होंगे चार्जशीट: डीसी
Aaj Samaj (आज समाज),Chief Secretary Sanjeev Kaushal,पानीपत: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों से पराली प्रबंधन के सम्बंध में बातचीत करते हुए दिशा निर्देश दिए कि जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लापरवाही नजर आ रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा और ऐसे सभी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस में उपायुक्त ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला में सम्पूर्ण प्रशासनिक अमला स्वयं इस कार्य में लगा है और साथ ही साथ राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी इस कार्य में लगे हैं।

किसी भी सूरत में इसकी अनदेखी ना करें

उन्होंने कहा कि धान की पराली के अवशेषों को जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी अधिकारियों को सीधे तौर पर स्पष्ट कहा गया है कि वे किसी भी सूरत में इसकी अनदेखी ना करें। उन्होंने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में लगातार पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ उनसे मंडियों के गेट पर ही पराली ना जलाने की अण्डरटेकिंग भी ली जा रही है। यही नहीं पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखें

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी अधिकारी इस काम में कोताही बरतेगा, उसे चार्जशीट किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे पराली जलाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाएं। पराली ना जलाने व फसल प्रबंधन पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी किसानों को जानकारी दें। उन्होंने सम्बंधित एसडीएम और कृषि अधिकारी को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखें और फसल अवशेष जलाने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हम सबको सामुहिक प्रयास करने होंगे।

प्रदूषित वायु मानव जाति के साथ-साथ पशुओं के लिए भी घातक है

पराली जलाने से बढ़ता प्रदूषण बेहद चिंता का विषय है और यह प्रदूषित वायु मानव जाति के साथ-साथ पशुओं के लिए भी घातक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जोन में आने वाले गांवों पर विशेष नजर रखें और टीमों के माध्यम से जानकारी भी प्राप्त करते हैं। जहां कहीं भी हरसेक सैटेलाइट या अन्य किसी माध्यम से पराली जलाने की सूचना मिलती है तो अधिकारी तुरन्त कार्यवाही करें। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत नवदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीडीपीओ सुमित चौधरी, डीडीए आदित्य डबास सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार इत्यादि उपस्थित रहे।