Review Meeting Regarding Lok Sabha Elections : मुख्य सचिव ने मंडल आयुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की लोकसभा चुनाव को लेकर रिव्यू बैठक

0
78
Review Meeting Regarding Lok Sabha Elections
Review Meeting Regarding Lok Sabha Elections
  • उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने सभी तैयारियां पूर्ण करने का दिया आश्वासन
  • बैठक में सभी अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक चुनाव कराने के दिए निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज),Review Meeting Regarding Lok Sabha Elections, पानीपत : हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव टीवीएस एन प्रसाद ने शनिवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी मंडल आयुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, एवं उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए लोकसभा के आम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां के संबंध में जानकारी ली। मुख्य सचिव ने कहा कि ईमानदारी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। हम सभी ने आयोग के दिशा निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना करनी है।

मुख्य सचिव ने अवैध रूप से शराब के चलन पर फोकस करने के भी सभी को निर्देश दिए।उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्य सचिव टीवीएस एन प्रसाद को आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। तैयारियों के संबंध में रिपोर्ट भी मुख्यालय भेजी जा चुकी है। शत प्रतिशत चुनाव कराने को लेकर जिला पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर एडीसी डॉक्टर पंकज, पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, समालखा एसडीएम अमित कुमार इसराना एसडीएम ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल, तहसीलदार वीरेंद्र गिल, बीडीपीओ सुरेंद्र खत्री, विवेक के अलावा जिला चुनाव कार्यालय से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook