• अवैध खनन की सूचना पर प्रशासन व पुलिस उठा रही है सख्त कदम : उपायुक्त
  • ई-रवाना पोर्टल के माध्यम से हो रही ट्रकों में माल ढुलाई
  • पुलिस, माइनिंग, फॉरेस्ट तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं लगातार सतर्क रहने के निर्देश

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
खनन कार्यों को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली। इस दौरान राज्य के सभी उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

खनन कार्यों के संबंध में महेंद्रगढ़ जिला की रिपोर्ट देते हुए उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स की लगातार बैठक ली जा रही है। कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन ले रहा है।

डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ का प्रशासन खनन कार्यो को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। जिला में 7 माइनिंग चल रही है। इसके अलावा कहीं भी खनन होता है तो जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करता है। जिला में ई-रवाना पोर्टल के माध्यम से ट्रकों में माल ढुलाई की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस विभाग, माइनिंग विभाग, आरटीए, फॉरेस्ट विभाग तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्रेशर जोन में भी लगातार अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी स्थान पर एनजीटी के आदेशों की अवहेलना नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिला महेंद्रगढ़ के साथ राजस्थान की सीमा लगती है। ऐसे में अधिकारी लगातार बॉर्डर पर निगरानी रखें।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, डीएफओ रोहतास सिंह तथा जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल

यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ

Connect With Us: Twitter Facebook