आज समाज डिजिटल, शिमला : मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा है कि चिढ़गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है। वे सोमवार को रोहडू उपमण्डल के चिढ़गांव में ग्रीन पार्क मैदान में भव्य नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान विशाल जनसभा का संबोधित करते हुए बोल रहे थे। 

ब्राक्टा ने कहा कि रोहडू से चिढ़गांव तक चल रहे सड़क कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाएगा, ताकि लोगों को समस्याओं से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि रोहडू तथा चिढ़गांव एवं डोडरा क्वार में अनेकों परियोजनाओं का कार्य हमारी सरकार द्वारा ही किया गया था और हम विकास की इस धारा को भविष्य में गति प्रदान करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्तमान सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके। (Himachal Pradesh News)

मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य असहाय, गरीब तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा रोहडू क्षेत्र तथा जिला शिमला को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।

मोहन लाल ब्राक्टा का इस दौरान रोहडू उपमण्डल के चिढ़गांव में स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रोहडू करतार सिंह कुल्ला, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव शमेशर सिंह ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष चिढ़गांव सरला मेहता, पंचायत समिति अध्यक्ष चिढ़गांव प्रियंका चौहान, जिला परिषद सदस्य मोनिता चौहान, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विजय चौहान, युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष बलदेव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – कुल्लू और चंबा के पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश, अटल टनल में वाहनों की आवाजाही पर रोक

यह भी पढ़ें – Adani Group मामले में निष्पक्ष जांच के लिए विपक्षी दलों का प्रदर्शन, दोनों सदनों में कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

यह भी पढ़ें – विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनावों में भी भाजपा को चारों खाने चित करेगी कांग्रेस : प्रतिभा सिंह 

यह भी पढ़ें – अडाणी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों की जांच जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की निगरानी में करवाने से बच रही केंद्र सरकार : नरेश चौहान 

Connect With Us: Twitter Facebook