Himachal में गुड गवर्नेंस पर मुख्यमंत्री का विशेष फ़ोकस: केवल सिंह पठानिया

0
115
Himachal में गुड गवर्नेंस पर मुख्यमंत्री का विशेष फ़ोकस: केवल सिंह पठानिया
Himachal में गुड गवर्नेंस पर मुख्यमंत्री का विशेष फ़ोकस: केवल सिंह पठानिया

Himachal News : शैलेष भटनागर। धर्मशाला। विकास कार्यों में देरी पर संबंधित अधिकारियों की जबावदेही भी तय की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जा सके। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

ये जानकारी विधानसभा उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया (Kewal Singh Pathania) ने धर्मशाला (dharamshala) के मिनी सचिवालय (Mini Secretariat) में शाहपुर (shahpur) के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला स्तर के अधिकारियोें के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों द्वारा की गई घोषणाओं को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें तथा इन घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गुड गवर्नेंस (good governance) पर विशेष फोकस कर रही है तथ इसी दृष्टिकोण के साथ अधिकारियों को कार्य करना होगा, विकासात्मक कार्यों की नियमित समीक्षा की जाना अत्यंत जरूरी है ताकि किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहे। विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी तथा अधिकारियों को अपने अपने विभागों से धन के कारण लंबित विकास कार्यों की सूची तैयार करनी चाहिए।

इस बाबत नियमित तौर पर जिला अधिकारियों के साथ त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में माह में एक बार बैठक आयोजित की जाए।

शाहपुर के विकास कार्यों की प्रगति पर ली रिपोर्ट Himachal News

उन्होंने उप-तहसील दरीणी के निर्माण की स्टे्टस रिपोर्ट, ज्यूडिशियल कंपलेक्स के लिए भूमि चयन, ECHC, IPH के निरीक्षण गृह, एयरपोर्ट (airport) में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाने बारे, लंज, दरीणी में स्थाई पुलिस चौकियां स्थापित करने बारे, शाहपुर के थाना के निर्माण को लेकर, नड्डी में टूरिस्ट फ्रेंडली पुलिस (Tourist friendly police), वेटर्नरी हास्पिटल दरीणी, सिविल हास्पिटल के निर्माण कार्य, करेरी स्कूल में चारदीवारी, रेहलू में शिवा प्रोजेक्ट की प्रगति बारे, फेरा-करेरी मार्ग को बस योग्य बनाने इत्यादि के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली तथा इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त (DC) हेमराज बैरवा (Hemraj Bairwa) ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी विभागों की नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं इस बाबत उपमंडल अधिकारियों को उपमंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले उपमंडल अधिकारी शाहपुर करतार ठाकुर (kartar thakur) ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए शाहपुर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर SP शालिनी अग्निहोत्री, ADC सौरभ जस्सल, ADM डा. हरीश गज्जू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। Himachal News

यह भी पढ़ें : Himachal News : योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं अधिकारी: राजेश धर्माणी