मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घणघस ने पत्रकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घणघस ने वीरवार को पानीपत व समालखा के पत्रकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं को सरकार तक पंहुचाएंगे। इस मौके पर समालखा के पत्रकारों ने मीडिया कोर्डिनेटर को अपना मांगपत्र भी सौंपा। मीडिया कोर्डिनेटर रणदीप घणघस ने वीरवार प्रात: समालखा के लघु सचिवालय स्थित एआईपीआरओ कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समालखा में मीडिया सेंटर की स्थापना करवाने और अन्य सुविधाएं देने पर चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि वे इन कार्यो को गति देने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
मीडिया द्वारा दिए गए सुझावों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा
उन्होंने इसके बाद पानीपत के मीडिया सेंटर में भी पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को लागू करने और उसके प्रचार-प्रसार में मीडिया ने अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने अभी हॉल ही में गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश उत्सव पर मीडिया कर्मियों द्वारा दिए गए सकारात्मक सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद किया और कहा कि जब-जब समाज को आगे बढ़ाने की बात आई है मीडिया ने हर कार्य में सरकार का भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी मीडिया द्वारा दिए गए सुझावों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड भी उपस्थित रहे।