Aaj Samaj (आज समाज),Media Coordinator Jagmohan Anand,प्रवीण वालिया, करनाल,23 फ़रवरी : मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री आज हरियाणा विधानसभा में 5वां बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने वर्ष 2024-25 के लिए 1,89,876.61 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया। बजट अनुमान 2024-25 में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। यह जनहित का बजट है, इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि यह एक लोक कल्याणकारी और विकसित हरियाणा की ओर अग्रसर करने वाला बजट है। इस बार के बजट में राज्य में 6 स्थान पर 6 नए बोटनिकल गार्डन विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है वहीं तीन नए उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में 8 नये राजकीय पशु अस्पताल और 18 नए राजकीय पशु औषधालय भी खोले जाएंगे। दिव्यांग बच्चों के लिए सरकार द्वारा संचालित 7 नये स्कूलों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत गरीब परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। यह लाभ 1 लाख तक की वार्षिक आय वाले 84 लाख लोगों को मिलेगा और इस योजना पर 600 करोड रुपये खर्च होने की संभावना है। सूर्योदय योजना के तहत मध्यम वर्ग व गरीब लोगों के घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे।
मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि सरकार का आने वाले वर्षों में कम से कम 60 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को राज्य वित्त आयोग के तहत 2968 करोड़ रुपये का अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। प्रदेश में 6 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले लोग भी अब 5 हजार रुपये के वार्षिक योगदान का भुगतान करके चिरायु आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों की बेटियों को उच्चतर शिक्षा दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की गई है। युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि बढ़कर 1 करोड रुपए की गई है। स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक सम्मान भत्ता 40 हज़ार रुपये किया जा रहा है। हरियाणा में ड्रोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड रुपए का स्टार्टअप फंड स्थापित किया गया है।
मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने कहा कि मीडिया कर्मियों का बीमा कवरेज 5 लाख से बढाकर 10 लाख रुपये किया गया है। पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालय, सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य संस्थाओं पर 62 हज़ार से अधिक फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा भी अभी बजट में बहुत कुछ नए प्रावधान व कल्याणकारी योजनाए है जो निश्चित तौर पर हरियाणा प्रदेश की जनता के लिए लाभकारी साबित होंगे।
- PM Modi Varanasi Visit: अमृत काल में देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे युवा
- Kiru Hydro Project: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर सीबीआई के छापे
- Kisan Andolan Day 11: युवा किसान शुभकरण की मौत के विरोध में आज देश में ब्लैक डे मनाएंगे किसान, 26 को टैक्टर मार्च
Connect With Us: Twitter Facebook