नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर गड़बड़ी की सूचना पर सोमवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, गुप्तचर विभाग व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने राशन डिपो को चेक किया।
डिपो होल्डर के खिलाफ राशन बांटने में गड़बड़ी की मिल रही थी शिकायत- निरीक्षक ध्यानसिंह
इस दौरान जांच में डिपो पर राशन स्टॉक के अनुसार कम पाया गया। राशन डिपो खाद्य आपूर्ति विभाग के नियमों के अनुसार नहीं चल रहा था। जिस पर खाद आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ध्यानसिंह के द्वारा थाना सदर महेंद्रगढ़ में डिपो होल्डर के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करवाने की शिकायत दी गई।
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ध्यानसिंह ने बताया कि गांव दुलोठ अहीर से काफी शिकायतें आ रही थी कि राशन डिपो होल्डर संजीव कुमार राशन बांटने में गड़बड़ी करता है। जो कि राशन डिपो पर चेक करने पर 36 कट्टे गेहूं, 21 कट्टे चीनी व 19 कट्टे बाजरा के वहां पर मिले। इसके बाद विभाग द्वारा स्टॉक मिलाने की कार्रवाई चल रही थी।
ये रहे मौजूद
गुप्तचर विभाग जिला महेंद्रगढ़ के इंचार्ज व निरीक्षक विश्वजीत की अगुवाई में यह छापेमारी की गई। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम में एसआई सचिन, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर ध्यानसिंह तथा गुप्तसर विभाग महेंद्रगढ़ से एसआई लीलाराम, एसआई हिम्मत सिंह, नवीन कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें :पाला पड़ने से किसानों को सताने लगी फसल खराब होने की चिंता
ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित