Chief Minister will participate in the Run for Unity program in Panchkula: मुख्यमंत्री पंचकूला में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लेंगे भाग

0
568
पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल कल सुबह 7 बजे लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा, उप-मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला गुरूग्राम में आयोजित रन फोर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेंगे। भारत की एकता एवं अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वी जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन  को किया जा रहा है जिसे प्रातः 6:30 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने हरियाणा वासियों से अपील की है कि वह इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करें। उन्होंने बताया की हमारे देश में अनेक धर्म, अनेक भाषाएं भी है, लेकिन हमारी संस्कृति एक ही है।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम राज्य के पानीपत लघु सचिवालय, हिसार के महावीर स्टेडियम, रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम, फरीदाबाद के खेल परिसर, करनाल के कर्ण स्टेडियम, कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम, जींद के एकलव्य स्टेडियम, पंचकूला के परेड ग्राउंड, अंबाला के पुलिस लाइन, सोनीपत के सुभाष स्टेडियम, रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम, फतेहाबाद के पपीहा पार्क, झज्जर के जहांआरा पार्क स्टेडियम, यमुनानगर के नेहरू पार्क, गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम,कैथल के जाट सूरजमल स्टेडियम, नूह के वाईएमडी कॉलेज के सामने, भिवानी के भीम स्टेडियम, चरखी दादरी के रोज गार्डन और पलवल के सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।