Aaj Samaj (आज समाज), Chief Minister Manohar Lal,प्रवीण वालिया, करनाल, 23 फरवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार 24 फरवरी को करनाल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 6 परियोजनाओं का शिलान्यास और एक का उद्घाटन करेंगे। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों की टीम के साथ दौरा किया गया और प्रबंधों का जायजा लिया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 फरवरी को यहां कल्पना चावला मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम से पांच परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे। इनमें 169.58 करोड़ की लागत से कल्पना चावला मेडिकल कालेज के फेज-दो का निर्माण, 14.88 करोड़ की लागत से घरौंडा हलका में कंबोपुरा गांव के नजदीक एलवीयूपी (लाइट व्हीकल अंडरपास) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अन्य संबंधित कार्यों का निर्माण, 33.41 करोड़ की लागत से कुटेल स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय हैल्थ साईंस यूनिवर्सिटी में प्राइवेट वार्ड का निर्माण, गोहाना हल्का के गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कालेज में 419.13 करोड़ की लागत से फेज-3 का निर्माण, पंडित भगवत दयाल शर्मा पीजीआईएमएस रोहतक में 155.36 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राइवेट वार्ड और जींद जिला के सफीदों में 43.44 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय नर्सिंग कालेज को निर्माण शामिल है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां विर्क अस्पताल के नजदीक करीब 30 लाख रुपये की लागत से बने सांझा बाजार का उद्घाटन करेंगे।