- जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव होंगे मुख्य अतिथि
- सभागार में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने वाली विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की सौगात देंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। जिला स्तर पर सभागार भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि सुबह 10 बजे पंचकूला से सीधा प्रसारण शुरू हो जाएगा जिसको विभिन्न जिलों में देखा जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न महत्वपूर्ण सेवाओं की लॉन्चिंग करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा सरकार का वर्ष 2023 का ऑफिशियल कैलेंडर भी जारी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 11 से 11.30 तक प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण भी किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभागार भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं के लाभार्थियों को जिला स्तर पर मुख्य अतिथि द्वारा कार्ड वितरित किए जाएंगे।
चिरायु हरियाणा कार्ड वितरित होंगे
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री प्रदेश स्तर पर चिरायु हरियाणा के कार्ड लाभार्थियों को वितरित करेंगे। इसके साथ ही ग्राम स्तर तक कार्ड वितरित किए जाएंगे। कुछ लाभार्थियों को सभागार में भी कार्ड वितरण के लिए बुलाया गया है।
डीसी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने इस योजना का विस्तारीकरण करके परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है। ऐसे में इससे पहले जिला के शेष बचे 1.28 लाख लाभार्थियों को कार्ड के लिए पंजीकृत किया जा रहा है।
न्यू ऑटोमेटेड राशन कार्ड योजना लागू होगी
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि सुशासन दिवस पर न्यू ऑटोमेटेड राशन कार्ड योजना को भी शुरू किया जाएगा। अब प्रदेश में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही राशन कार्ड बनेंगे। कोई भी नागरिक जरूरत पड़ने पर सरल पोर्टल से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकता है। साधारण प्रिंटआउट पर क्यूआर कोड होगा। यही प्रिंटआउट सभी जगह मान्य होगा। अब प्रदेश में जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होगी उसे बीपीएल परिवार को मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। सुशासन दिवस पर सभागार भवन में मुख्य अतिथि द्वारा 10 लाभार्थियों को ऑटोमेटेड राशन कार्ड स्कीम तहत राशन कार्ड का प्रिंट आउट दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई हैं।
जमाबंदी व नकल की डिजिटली साइंड कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी
सुशासन दिवस के मौके पर राज्य के नागरिकों को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब जमीन की जमाबंदी व नकल की डिजिटली साइंड कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। जमाबंदी नकल निकालने के लिए जमाबंदी डॉट एनआईसी डॉट इन वेब पोर्टल उपलब्ध है। इस साइट पर जाकर कोई भी नागरिक कॉपी को डाउनलोड कर सकता है। अगर किसी नागरिकों को कहीं पर जमाबंदी नकल की कॉपी की जरूरत है तो वह इसी साइट से डिजिटली साइंड कॉपी ले सकता है। भविष्य में यह कॉपी मान्य होगी। इससे पहले कॉपी पर पटवारी के साइन करवाने की जरूरत होती थी लेकिन सामान्य कार्यों के लिए अब उसकी जरूरत नहीं है।
विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पासपोर्ट सुविधा होगी
आइटीआइ में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन पासपोर्ट सुविधा शुरू की है। इस सुविधा की भी मुख्यमंत्री सुशासन दिवस पर लॉन्चिंग करेंगे। अब प्रदेश के बच्चे पढ़ कर तकनीकी शिक्षा में तो दक्ष होंगे ही साथ ही उन्हें फ्री में पासपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी। पासपोर्ट बनवाने में खर्च होने वाली राशि उन्हें विभाग की ओर से वापस दी जाएगी। अब आईटीआई पास बच्चों को विदेशों में रोजगार करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उनके लिए पासपोर्ट सुविधा अब बहुत आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान
ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
Connect With Us: Twitter Facebook