Chief Minister Will Be The Chief Guest On Chhath Festival : छठ महापर्व पर मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि, शाम के समय मुख्यमंत्री देंगे सूर्यदेव को अर्घ्य

0
171
Chief Minister Will Be The Chief Guest On Chhath Festival
करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता व उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए।
  • सांसद संजय भाटिया व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने किया दौरा

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पानीपत में छठ पर्व के दौरे के दृष्टिगत करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया के साथ मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अधिकारियों के साथ चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पानीपत में छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं और पूर्वांचल के लोगों के करीब 30 संगठन मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को छठ पर्व पर पूर्वांचल के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

सांसद व प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता व गायक मनोज तिवारी भी रहेंगे उपस्थित

उन्होंने बताया कि उनके साथ दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचेंगे। पूर्वांचल के लोगों द्वारा पानीपत में आयोजित छठ पर्व के कार्यक्रम में विशेष स्वागत किया जाएगा और मुख्यमंत्री के समक्ष पूर्वांचल के लोगों द्वारा मांग भी रखी जाएगी। डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने उपायुक्त पानीपत वीरेंद्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, सूचना जनसंपर्क एवम भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर कुलदीप सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़ें  : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook