कहा, जहां सरकार ग़लत करेगी, उसे टोकेंगे भी और रोकेंगे भी
Himachal News (आज समाज)शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा है कि विपक्ष का काम है कि वह सरकार को सही रास्ते पर रखे। सरकार के हर जनविरोधी काम और तानाशाही भरे फ़ैसले का डटकर विरोध करे। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम करेगी तो भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ है, लेकिन मनमानी करने पर सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ भी उठाएगी। वे सोमवार को विधानसभा में विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वह सरकार के हर ग़लत फ़ैसले पर उन्हें टोकेगी भी और रोकेगी भी। ज़रूरत पड़ने पर सड़क से सदन तक लोगों के हितों के लिए संघर्ष करेगी। पत्रकारों द्वारा ऋण को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री इधर-उधर की बातें करने के बजाय बताएं कि सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में लगभग 25 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ क्यों लिया?
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हैं। सरकार ने इन पैसों का क्या किया? कहां खर्च हुए। हमारी सरकार में कोरोना जैसी महामारी का भयानक दौर भी आया। किसी भी कर्मचारी के हक़ से एक पैसे की कटौती नहीं की। विकास का एक काम रुकने नहीं दिया।