मुख्यमंत्री बोले सूरज कॉलोनी निवासियों की समस्या का तुरंत होगा समाधान

0
188
Chief Minister said that the problem of Suraj Colony residents will be solved immediately

इशिका ठाकुर, करनाल:

शुगर मिल करनाल में जल्द बनेगा गुड़ और शक्कर, किसानों व मजदूरों के लिए प्रदेश में जहां जरूरत होगी वहां खोली जाएगी कैंटीन, मुख्यमंत्री ने करनाल शुगर मिल में यार्ड, शैड, चार दीवारी, सोलर प्लांट, सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए आदेश, शुगर मिल की आय बढ़ाने पर रखना होगा फोकस, मुख्यमंत्री ने करनाल शुगर मिल में बोर्ड के निदेशकों व किसानों से की बातचीत।

120 केएलपीडी का प्लांट लगाया जाएगा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल शुगर मिल में करोड़ों रुपए की लागत से 120 केएलपीडी का प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट को स्थापित करने के लिए शुगर मिल के अधिकारी जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करेंगे ताकि इस प्रस्ताव के अनुसार योजना को अमलीजामा पहनाया जा सके। इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ करनाल शुगर मिल में जल्द ही गुड़ और शक्कर बनाने के प्रोजेक्ट को भी शुरू किया जाएगा। अहम पहलु यह है कि करनाल शुगर मिल में जल्द ही यार्ड, शैड, सोलर प्लांट, चार दीवारी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।

किसानों, मजदूरों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को मेरठ रोड पर स्थित करनाल शुगर मिल का अवलोकन करने के लिए पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल शुगर मिल बोर्ड के निदेशकों, किसानों व भारतीय किसाना यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुगर मिल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करने के साथ-साथ शुगर मिल में किसानों और मजदूरों के लिए बनाई गई कैंटीन, बैंक सुविधा, डिस्पेंसरी, पावर प्लांट सहित अन्य प्रोजेक्ट के बारे में फीडबैक ली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को आने वाले पिराई सत्र की तैयारियां शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस शुगर मिल के साथ 132 गांवों के 2650 किसानों के परिवार जुड़े हुए है। इस शुगर मिल में 58 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करने का तथा 10 प्रतिशत गन्ने की रिकवरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस मिल को एट-पार चलाने का प्रयास किया जाना चाहिए। किसी भी शुगर मिल को नुकसान में नहीं चलाया जा सकता, इसलिए सभी को मिलकर शुगर मिल को एट-पार पर चलाने का लक्ष्य लेकर काम करना चाहिए। सरकार की तरफ से शुगर मिलों में लगातार किसानों, मजदूरों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

करनाल शुगर मिल में जल्द ही बनेगा गुड़ और शक्कर भी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चीनी बनाने से शुगर मिलों के लाभ में ईजाफा नहीं किया जा सकता, इसलिए शुगर मिलों में अतिरिक्त संसाधनों पर ध्यान दिया जा रहा है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए किसान शुगर मिल में करोड़ों रुपए की लागत से 120 केएलपीडी का प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से किसानों, मजदूरों व शुगर मिल को फायदा होगा। इसके साथ ही करनाल शुगर मिल में जल्द ही गुड़ और शक्कर भी बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को शुगर मिल के अधिकारी जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बोर्ड के निदेशकों और किसानों की मांग को पूरा करते हुए शुगर मिल में यार्ड बनाने, शैड बनाने, सोलर प्लांट लगाने, चारी दीवारी बनाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने शुगर मिल के अधिकारियों को करनाल शुगर मिल के तकनीकी दक्षता में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाने पिराई सत्र में किसान, मजदूर, बोर्ड के निदेशक और यूनियन के पदाधिकारी मिलकर कार्य करेंगे ताकि शुगर मिल की आय में ईजाफा हो सके। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बोर्ड के निदेशकों और किसानों से उनकी समस्या सुनी तथा उनका समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का हमेशा सहयोग रहा है और भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा। सरकार की तरफ से किसानों को कोई दिक्कत और परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

निगम कमिश्नर को मुआयना करने के लिए आदेश दिए

करनाल शुगर मिल गेस्ट हाउस बाहर आते समय वहां मौजूद सूरज कॉलोनी निवासियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कॉलोनी में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए गुहार लगाई जिस पर तुरंत प्रभावी रूप से कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद निगम कमिश्नर को तुरंत ही मौके का मुआयना करने के लिए आदेश दिए और इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समस्या का तुरंत समाधान हो जाना चाहिए। सूरज कॉलोनी निवासियों ने जब मुख्यमंत्री से कहा कि इस समस्या से वह काफी लंबे समय से परेशान है इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सामने यह समस्या आज आई है इसलिए इसका समाधान भी तुरंत कर दिया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एमडी शुगर मिल डा. पूजा भारती ने पौधा देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में एमडी शुगरमिल डा. पूजा भारती ने शुगरमिल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, सीएम के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, शुगरमिल की एमडी डा. पूजा भारती, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, बोर्ड के निदेशक सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता, संजय कुमार, गुरमेल सिंह, प्रकाश नरवाल, सुरेन्द्र शर्मा, राजपाल लाठर, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान, प्रदेश संगठन मंत्री श्याम सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र, नेकी राम, सुरेन्द्र सांगवान, महताब कादियान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर रहेगी प्रशासन की पैनी निगाह: शांतनु

Connect With Us: Twitter Facebook