आज समाज नेटवर्क
– अब सरल केंद्र के माध्यम से आर्थिक सहायता के लिए करना होगा आवेदन
– विभिन्न 25 बीमारियों के इलाज के लिए ली जा सकेगी आर्थिक सहायता
– जिला स्तर पर समिति गठित
पानीपत(Chief Minister Relief Fund) मुख्यमंत्री राहत कोष को हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है तथा अब सरल पोर्टल के माध्यम से जिला स्तरीय समिति की सिफारिश के अनुसार पीडि़त लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध होगी। अब विभिन्न 25 बीमारियों के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री राहतकोष से आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु केवल सरल पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन किया जा सकेगा। करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से अब विभिन्न 25 बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
25 बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकेगी
इसके लिए सिविल सर्जन मेडिकल बिलों की जांच व तहसीलदार वार्षिक आय की जांच की जाएगी, जिसे जिला स्तरीय समिति के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी मुख्यमंत्री राहतकोष में शामिल किये जाएंगे, यदि आयुष्मान भारत योजना के तहत संबंधित बीमारी का इलाज नहीं किया जाता है। मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकेगी, जिनमें हृदय, किडनी, कैंसर जैसी अन्य बीमारी शामिल है।