आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
Chief Minister Ordered To Registry As PA: खुद को मुख्यमंत्री भगवंत मान का पीए बता कर अफसरों को रजिस्ट्ररी करने का आदेश देने वाले युवक को थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
ये भी पढ़ें : नवीन जयहिंद ने रोहतक की जमीन पर कब्जा छोड़ने की सरकार को दी खुली चेतावनी Naveen Jaihind
आरोपी पंजाबी बाग दुगरी का रहने वाला कर्मजीत सिंह है (Chief Minister Ordered To Registry As PA)
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । आरोपी के खिलाफ सब रजिस्ट्ररार पश्चिमी डाक्टर विनय बांसल व नायब तहसीलदार गुरप्रीत कौर के बयान पर कारवाई की है । आरोपी पंजाबी बाग दुगरी का रहने वाला कर्मजीत सिंह है । पुलिस के अनुसार आरोपी कथित तौर पर एडवोकेट है ।
फोन कर कहा कि वह पीए टू मुख्यमंत्री बोल रहे है (Chief Minister Ordered To Registry As PA)
पुलिस को डाक्टर विनय बांसल व गुरप्रीत कौर ने बताया कि अप्रैल में उनकी डयूटी पश्चित तहसील में रजिस्ट्रेशन के काम के लिए डयूटी लगी थी । उक्त आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें फोन कर कहा कि वह पीए टू मुख्यमंत्री बोल रहे । उनके पास कुछ लोग रजिस्ट्ररी करवाने के लिए आ रहे है और वह मुख्यमंत्री के खास आदमी है, अगर उनके दस्तावेज पूरे भी नहीं है तो उनकी रजिस्ट्ररी कर दो । अधिकारियों ने बताया कि उन्हें उक्त युवक की गलबात करने पर शक्क हुआ तो उन्होंने इस संबंध में पता लगाया तो पता चला कि इस नाम को कोई भी पीए नहीं है ।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार (Chief Minister Ordered To Registry As PA)
जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और आरोपी से पता लगाया जा रहा है कि इस तरह कितनी वारदातों को पहले अंजाम दिया है ।
ये भी पढ़ें : भक्ति ही मोक्ष का साधन है : रुक्मणी देवी दासी Annual Festival of Shri Bajrang Bhawan Temple
ये भी पढ़ें : जामा मस्जिद सहित शहर भर में अदा की गईं ईद-उल-फितर की नमाज Eid-ul-Fitr
Connect With Us: Twitter Facebook