संजीव कौशिक, रोहतक:
Chief Minister Of Punjab: सीएम मनोहर लाल की इस टिप्पणी पर कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मोदी से पैकेज के नाम की भीख मांग रहे हैं, पर बयान आने शुरू हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने कहा कि केंद्र से पैकेज मांगना भीख है तो हम आम जनता के लिए कटोरा नहीं पतीला भी उठा सकते हैं।
संविधानिक अधिकार है केंद्र से मांग करना (Chief Minister of Punjab)
उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र की मोदी सरकार से पंजाब के विकास के लिए स्पेशल पैकेज की डिमांड की जो उनका संविधानिक अधिकार है। पैकेज मांगना कोई गलत बात नहीं है। केन्द्र की सरकार भी पंजाब की जनता की ओर से दिए टैक्स का हिस्सा राज्यों से लेती हैं। ये हमारी संविधानिक परंपरा है। उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर अहंकार में चूर है। वह ये बात भूल रहे हैं कि उन्हें ये जो ताकत और शोहरत मिली है, वो सब जनता ने ही उपलब्ध करवाई है।
आप के लिए सत्ता जनसेवा का माध्यम (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann)
यदि जनता के अधिकारों के लिये सड़क पर खड़े होकर भी कुछ मांगना पड़े तो उससे भी आम आदमी पार्टी संकोच नहीं करेगी। आप पार्टी के लिए सत्ता जनसेवा का माध्यम है जबकि भाजपाई सत्ता को निजी स्वार्थ और लालच की वेदी पर बलि चढ़ा रहे हैं। लवली ने मुख्यमंत्री हरियाणा के तंज का जवाब देते हुए कहा जनता के कल्याण की कसम खा कर सत्ता हथियाने वालों को ऐसी घटिया मानसिकता से बचना चाहिए। आप की सोच है कि प्रजा है तो राजा है।
जनता की सेवा में नहीं चलता अहम और वहम (Chief Minister of Punjab)
जनता की सेवा में कोई अहम और वहम नहीं चलता। भाजपा के कार्यकाल ने जनता को मुश्किल में डाल दिया है। लोग आसानी से अपना गुजर बसर नहीं कर पा रहे। परन्तु सरकार मदमस्त है। मुख्यमंत्री खट्टर को अहंकार छोड़ प्रदेश की जनता की चिंता करनी चाहिए। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर देश में हरियाणा नम्बर वन आ रहा है। भाजपा की सरकार को दूसरे दलों की सरकारों पर टीका टिप्पणी करने की बजाय जनता की समस्याओं का हल निकालना चाहिए।
Read Also: पंजाबी फिल्म लेख 1 अप्रैल को होगी विश्व भर में रिलीज: Film Lekh Will Be Released on 1st April
Connect With Us : Twitter Facebook