इशिका ठाकुर, karnal News: आज आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी तथा सांसद सुशील गुप्ता करनाल पहुंचे करनाल पहुंचने पर उत्तरी हरियाणा प्रभारी बीके कौशिक की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला तथा पगड़ी पहना कर किया स्वागत।
ये भी पढ़ें : हकेवि में योग दिवस की तैयारियां जारी
वीरेंद्र मराठा ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा
सुशील गुप्ता की मौजूदगी में वीरेंद्र मराठा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया वीरेंद्र मराठा इससे पहले बीजेपी तथा कई अन्य पार्टियों में भी रह चुके हैं। सुशील गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एसवाईएल के मुद्दे को कांग्रेस तथा बीजेपी की सरकारों ने केवल मुद्दा बनाकर रखा हुआ है उन्होंने कहा कि केंद्र तथा हरियाणा में बीजेपी की सरकार है पंजाब में बीजेपी प्रकाश सिंह बादल के साथ सहयोगी पार्टी बनकर सरकार बना चुकी है तो उस वक्त एसवाईएल के मुद्दे का हल क्यों नहीं निकाला गया।
जो भ्रष्टाचार करेगा उसको उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए : सुशील गुप्ता
उन्होंने कहा कि एस ए आई एल का मुद्दा कोई ऐसा मुद्दा नहीं है कि जिस का हल नहीं निकल सकता लेकिन जरूरी है कि इस मुद्दे पर बैठ कर बात करने की जरूरत है। पत्रकारों द्वारा कपिल देव के पार्टी में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कपिल देव पार्टी में शामिल होंगे तो सबको पता चल जाएगा। ओम प्रकाश चौटाला को कोर्ट द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दिया गया है इस पर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसको उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए । करण चौटाला के बयान पर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि अब सभी पार्टियों को कंडीशनर में बैठकर पसीने आ रहे हैं। इसीलिए वह आम आदमी पार्टी को हव्वा बता रहे हैं।
आम आदमी पार्टी बेरोजगारी,गुंडाराज को खत्म करना चाहती है
उन्होंने कहा कि वीरेंद्र मराठा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी क्योंकि वीरेंद्र मराठा पूर्व आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने समाज की भलाई के लिए हमेशा काम किया है। वीरेंद्र मराठा के अंदर एक इच्छा थी कि पूरे मराठा समाज और 36 बिरादरी को साथ लेकर एक ऐसे प्लेटफार्म पर लेकर आएं जहां साधन नहीं जीवन दिया जाए। वीरेंद्र मराठा ने अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र मराठा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। वीरेंद्र मराठा जैसा व्यक्ति आम आदमी पार्टी में हमेशा रहने चाहिए। आम आदमी पार्टी हरियाणा में बेरोजगारी,गुंडाराज को खत्म करना चाहती है और महिलाओं को बराबरी का हक दिलवाना चाहती है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री किसानों को आतंकवादी बताते हैं
हरियाणा के किसान को राज्य का मुख्यमंत्री आतंकवादी कहता है कभी उनकी जड़ें पाकिस्तान में बताता है पूरे साल खेत में मेहनत करने के बाद भी इस प्रदेश का किसान कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है इन व्यवस्थाओं को बदलने के लिए अच्छे स्कूल अच्छे कॉलेज अच्छी डिस्पेंसरी अच्छे हॉस्पिटल बनाने के लिए 24 घंटे बिजली और पानी दिल्ली की तर्ज पर मुहैया करवाने के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा तैयार है सबसे पहले इस प्रदेश के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी नगर निकाय के चुनाव लड़ रही है और अपने सिंपल पर लड़ रही है और नगर निकाय का पूरा भ्रष्टाचार खत्म करते अच्छी सुविधाएं देंगे नागरिक सुविधाएं देंगे। सुशील गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सही कहा है कि आम आदमी पार्टी डाउन पॉलिसी के तहत काम कर रही है जबकि बीजेपी की पार्टी केवल अमीरों को ऊपर उठाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल मंत्रियों और सांसदों का घर भरने के काम में लगी हुई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय के 40 स्थानों पर अपने चुनाव निशान के साथ लड़ रही है और पार्टी सभी स्थानों पर जीत हासिल करेगी।
भ्रष्ट मंत्रियों को छुपाया जाता है: सांसद सुशील गुप्ता
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि देश में हमेशा भ्रष्ट मंत्रियों को छुपाया जाता है लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसी है जिसने अपने मंत्री पर लगे आरोपों के चलते उसे नहीं बख्शा और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्री को भी मंत्रिमंडल से हटा दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में पब्लिक के पास कोई मुद्दा नहीं है ना पुलिस के पास कोई मुद्दा है और विपक्ष के पास भी कोई मुद्दा नहीं है मुद्दा है तो केवल देश में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का मुद्दा है।अंत में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वीरेंद्र पराठा फेविकोल के जोड़ की तरह पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी जैसी कोई अन्य पार्टी नहीं है जो भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दे सकें। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को भगवान ने इतनी ताकत है कि वह कांग्रेस तथा बीजेपी का एक साथ मुकाबला कर सके।
वीरेंद्र मराठा से पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल
इस मौके पर वीरेंद्र मराठा से पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर बोलते हुए वीरेंद्र मराठा ने कहा कि कांग्रेस ने धोखा दिया था इसीलिए वह बीजेपी में आए थे लेकिन अब बीजेपी का माहौल भी खराब होता जा रहा है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में स्थानीय निकाय के चुनाव के साथ इसका बिगुल बजाने के लिए 29 मई को कुरुक्षेत्र में अब बदलेगा हरियाणा के नाम से होने वाली एक बड़ी रैली को संबोधित करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के लोकप्रिय मंत्री कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ उन लोगों में भी भारी उत्साह है।
ये भी पढ़ें : शाहबाद नपा में 19 जून को होंगे मतदान : कपिल
ये भी पढ़ें : रिश्वत लेने के मामले में एसडीओ को चार साल की सजा