Haryana News: हरियाणा के मेधावियों को सम्मान से नवाजेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

0
148
हरियाणा के मेधावियों को सम्मान से नवाजेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मेधावियों को सम्मान से नवाजेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

18 जुलाई को 11 बजे से शुरू होगा पंजीकरण
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बूते हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावियों को अमर उजाला सम्मानित करेगा। मेधावियों को यह सम्मान कर्णनगरी करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कर कमलों से मिलेगा। 18 जुलाई को करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर 10वीं और 12वीं कक्षा के टापर्स को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाएंगे। इन मेधावियों ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अपने-अपने जिलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर जिलों का नाम रोशन किया है। इन्हीं विद्यार्थियों को अब इस प्रदेश स्तरीय समारोह में सम्मान से नवाजा जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 300 मेधावियों को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। समारोह की शुरूआत से पूर्व विद्यार्थियों को 11 बजे तक कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में पहुंचकर पंजीकरण करवाना होगा। सीएम के हाथों सम्मान पाने के लिए जहां मेधावियों में खासी उत्सुकता बनी हुई है, वहीं उनके अभिभावक व शिक्षकगण भी काफी उत्साहित हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।