- दिल्ली सीएम के घर एक सांसद के अपमान पर लगे सबके मुंह पर ताले:-नायब सैनी
- चौधरी वीरेंद्र सिंह का कद बड़ा,उन्हें करना चाहिए विचार,कांग्रेस में नहीं है उनका कोई सम्मान:-सीएम
Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Naib Saini, करनाल,17 मई, इशिका ठाकुर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ सकता है ना कि कांग्रेस या राहुल गांधी के नेतृत्व में। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बेवजह हाथ पैर मार रहे हैं क्योंकि पार्टी के अंदर उन्हें जिंदा रहना है। लोग उनकी नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी की नीतियों को पसंद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में धुआंधार प्रचार अभियान चलाया। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों से वोट की अपील की। वही मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि करनाल के लोगों का जो प्यार उन्हें मिल रहा है उससे वे अभीभूत है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें राज्य के अलावा देश के अन्य भागों में भी जाना पड़ रहा है। 25 मई को जब वोटिंग होगी तो उस दिन करनाल के लोग बड़ी संख्या में हमारी डबल इंजन सरकार को अपना वोट देंगे। जनता द्वारा दिया गया एक-एक वोट मोदी और उन्हें ताकत प्रदान करेगा। उनकी सरकार ने हमेशा गरीबों की मजबूती के लिए काम किया है, किसानों के लिए योजनाएं बनाई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता बहुत ही जल्दी हरियाणा में आ रहे हैं और अपनी रैलियां कर रहे है। हम उन सब का हरियाणा में जोरदार स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा से काफी ज्यादा लगाव है क्योंकि वह काफी समय तक हरियाणा से जुड़े रहे हैं और हरियाणा को अपना परिवार मानते हैं। हरियाणा के अंदर ज़ब प्रधानमंत्री आएंगे तो उनका यहां पर जोरदार स्वागत किया जाएगा और 10 की 10 लोकसभा सीट जीतकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।
स्वाति महिवाल वाले मामले पर जब उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने इसमें इस मामले पर एफआईआर दर्ज करवा दी है इस पर क्या कहेंगे, इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि ना यह महिलाओं का सम्मान करते हैं ना यह लोग संविधान का सम्मान करते हैं ना ही यह लोग लोकतंत्र का सम्मान करते हैं और ना ही कोर्ट का सम्मान करते हैं। उन्होंने आम आदमी हमला बोलते हुए कहा कि ज़ब इनके राज्य में कोई घटना हो जाती है तब उनके मुंह पर ताले लग जाते हैं। यह उस समय बोलते नहीं है।
वहीं अगर दूसरे राज्य में उनके अनुरूप कोई बात होती है वहां बच्चों सहित जाकर धरने पर बैठ जाते हैं
इस प्रकार का इंडिया गठबंधन का व्यवहार है. इसको देश समझ रहा है। उन्होंने कहा कि महिवाल महिला आयोग की अध्यक्ष रही है और अगर मुख्यमंत्री के घर के अंदर वह सुरक्षित नहीं है. तो महिलाएं बाहर कैसे सुरक्षित होगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बयान आया था कि भाजपा में गुटबाजी है इस ऊपर जब उनसे सवाल किया गया इसके ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि वह शायद अपने घर की बात कर रहे होंगे. वह बीजेपी की बात नहीं कर रहे क्योंकि कांग्रेस में मंच के ऊपर कुर्ता फाड़ कपड़ा फाड़ इनमें होता है. यह सिर्फ कांग्रेस के अंदर ही है. यह मंच पर बैठने की बात तो दूर यह तो पोस्टर में एक दूसरे की फोटो तक नहीं लगाते. इसलिए उदयभान को अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए।
वही मुख्यमंत्री से जब सवाल किया गया कि वीरेंद्र सिंह के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि जेपी वोट हमसे मांग रहे हैं और मुख्यमंत्री हुड्डा को बनाने की बात कर रहे हैं इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि यह तो वीरेंद्र सिंह से पूछिए वह खफा है. और कांग्रेस से बहुत ज्यादा वोट टूट चुके हैं. उनकी हालत कांग्रेस ने बहुत दहनीय कर दी है, वब वह देख रहे हैं मैंने तो उनको पहले ही सुझाव दिया था क्योंकि वीरेंद्र सिंह का कद बड़ा है उन्होंने विचार करना चाहिए. कांग्रेस के अंदर उनका सम्मान नहीं है।