Chief Minister Nayab Singh Saini : नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर सैनी समाज में हर्ष की लहर

0
163
कमेटी पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांट कर किया पार्टी के फैसले का स्वागत
कमेटी पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांट कर किया पार्टी के फैसले का स्वागत
  • कमेटी पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांट कर किया पार्टी के फैसले का स्वागत

Aaj Samaj (आज समाज), Chief Minister Nayab Singh Saini, करनाल, इशिका ठाकुर :
हरियाणा में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर हर्ष की लहर दौड़ गई। समाज के प्रमुख लोगों ने आज कमेटी चौक पर इकट्ठा होकर पार्टी के फैसले पर खुशी जताई और पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर जहां बधाइयों का सिलसिला जारी है वहीं करनाल में सैनी समाज द्वारा कमेटी चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर पार्टी के फैसले का स्वागत किया गया।

भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजेश सैनी, सैनी समाज के प्रधान अमित सैनी, पार्षद युध्दवीर सैनी सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने कमेटी चौक पर इकट्ठा होकर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सच्चे ईमानदार और समर्पित नेता को मुख्यमंत्री बना कर बड़ा संदेश दिया है। इससे न केवल पार्टी को मजबूती मिलेगी बल्कि समस्त पिछड़ा वर्ग का भी सम्मान बढा है।

पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने जो मान सम्मान दिया है समाज इसका बदला लोकसभा चुनाव में चुकाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में सैनी समाज के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर भीम सैनी, विनोद सैनी, रुलिया राम सैनी, ओम प्रकाश सैनी,मोनू सैनी, राजीव सैनी, अमित सैनी, तारा चंद सैनी, प्रवीन सैनी आदि समाज के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 को लेकर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक