Rohtak News: मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रोहतक में एलपीएस बोसार्ड का करेंगे दौरा

0
93
Rohtak News: मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रोहतक में एलपीएस बोसार्ड का करेंगे दौरा
Rohtak News: मुख्यमंत्री नायब सैनी आज रोहतक में एलपीएस बोसार्ड का करेंगे दौरा

कैंसर मेमौग्राफी बस एवं मशीन सेंटर के नए भवन का भी करेंगे उद्घाटन
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री आज रोहतक आएंगे। सीएम सैनी रोहतक के गांव खरावड़ एलपीएस बोसार्ड परिसर का दौरा करेंगे। इसके अलावा सीएम एलपीएस बोसार्ड परिसर में कैंसर मेमौग्राफी बस तथा मशीन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ब्लड डोनेशन बस एवं आंख व सामान्य स्वास्थ्य जांच बस का अवलोकन करने के साथ मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की गई है। मुख्यमंत्री दौरा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों के लिए पुलिस अधीक्षक ओवरआॅल इंचार्ज लगाए गए है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसान नेता डल्लेवाल की जान देश के लिए कीमती : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News : जाखड़ के नेतृत्व में ही पंजाब में भाजपा आगे बढ़ेगी : रूपाणी