गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जॉन हाल में होगी बैठक
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज गुरुग्राम में रहेंगे। यहां पर वह कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बैठक में आने वाली शिकायतों को सुनकर उनके उचित निदान के निर्देश अधिकारियों को देंगे। बैठक गुरुग्राम के स्वतंत्रता सेनानी जॉन हाल में होगी। सीएम बनने के बाद नायब सैनी की ये पहली कष्ट निवारण समिति की बैठक है। इसमें तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जांच के बाद ही लोगों को हॉल में आने दिया जा रहा है।
पावरग्रिड-सीएसआर ट्रस्ट में एमओयू साइन
इससे पहले मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पावरग्रिड-सीएसआर ट्रस्ट में एमओयू साइन किया गया। सुबह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीएम की मौजूदगी में पावरग्रिड कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू पर पॉवर ग्रिड के जनरल मैनेजर अशोक कुमार मिश्रा व गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने हस्ताक्षर किए।
एमओयू के तहत यह कार्य होंगे
पावरग्रिड कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड, फरीदाबाद और हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के बीच हुए एमओयू के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला कॉलेज में एमओयू के जरिए 100 बिस्तरों वाले गर्ल्स हॉस्टल और शिक्षण ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यहां विभिन्न आईटी, चिकित्सा, संगीत उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Weather Updates: कड़ाके की ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत, पहाड़ों में जमा देने वाली ठंड, दिल्ली तक असर, येलो अलर्ट