Aaj Samaj (आज समाज), Chief Minister Nayab Saini, प्रवीण वालिया, करनाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी ने कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक आज पूरे विश्व में अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है क्योंकि नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर देशवासी को सुरक्षा की गारंटी दी है।
रायफार्म गांव काछवा में मुख्यमंत्री नायब सैनी का हुआ जोरदार स्वागत
आज देश दुनिया के हर कोने में भारतवासी को सम्मान मिलता है जिसका कारण सिर्फ ओर सिर्फ नरेंद्र मोदी जी है। मुख्यमंत्री देर शाम को करनाल विधानसभा के गांव रायफार्म काछवा में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले गांव में पहुंचने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने उदबोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में पिछले साढ़े 9 सालो में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। यह विकास आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए हम सबको लोकसभा ओर विधानसभा में भाजपा को विजयी बनाना है।
इस अवसर पर सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री योगेंद्र राणा जी, जगमोहन आनन्द, संजय बठला, सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार, पूर्व सरपंच बिट्टू, कलामपुरा पूर्व सरपंच बंसी लाल सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
- Statement Of Karnal Nayab Saini: 75 सालो में कांग्रेस गरीबी खत्म नही कर पाई ओर अब गरीबों का इन पर से उठ गया विश्वास : सीएम सैनी
- Haryana Lok Sabha Elections : कांग्रेस चुनाव प्रचार में भाजपा से पिछड़ी, उप चुनाव का कार्यालय खुला
Connect With Us : Twitter Facebook