Karnal News: करनान के असंध को जिला घोषित करें मुख्यमंत्री नायब सैनी: शमशेर गोगी

0
153
Karnal News: करनान के असंध को जिला घोषित करें मुख्यमंत्री नायब सैनी: शमशेर गोगी
Karnal News: करनान के असंध को जिला घोषित करें मुख्यमंत्री नायब सैनी: शमशेर गोगी

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री के असंध दौरे को लेकर साधा निशाना
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के विधानसभा क्षेत्र असंध में सीएम ही होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस नेता शमशेर गोगी ने मुख्यमंत्री पर कड़ा कटाक्ष किया है। गोगी ने कहा कि असंध को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन 10 साल के कार्यकाल में भाजपा ने असंध को जिला घोषित नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर सीएम नायब सैनी को असंध आना ही है तो उनको असंध को जिला घोषित करना चाहिए। नहीं तो उन्हें असंध की जनता को सर्दी में परेशान नहीं करना चाहिए।

गोगी ने कहा कि सीएम आ रहे हैं, उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान देने वाली बात है कि उन्हें असंध की जनता के साथ धोखा नहीं करना चाहिए, जैसे असंध में सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, खेल स्टेडियम, सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की मंजूरी हमने पहले ही दे दी है। उन्हें पहले से स्वीकृत परियोजनाओं के लिए 100 या 200 करोड़ की घोषणा करके जाना चाहिए, अगर वे आ रहे हैं तो उन्हें जाने से पहले असंध को जिला घोषित कर देना चाहिए।

बीजेपी संविधान को नहीं मानती

गोगी ने वन नेशन-वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि मेरा मानना है कि वन नेशन-वन इलेक्शन हो नहीं सकता, क्योंकि यूपी जैसे स्टेट के अंदर 10 उपचुनाव इकट्ठे नहीं हो सकते, यह तो पूरे देश के इलेक्शन की बात हो रही है। अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान से यह साबित हो चुका है कि बीजेपी संविधान को नहीं मानती। आरएसएस का चेहरा अमित शाह के माध्यम से सामने आ गया है। इन लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि मौका लगते ही संविधान खत्म कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण