महाराजा शूरसैनी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले के चंदाना गेट स्थित गैबी साहब मैदान में महाराजा शूरसैनी की जयंती के उपलक्ष्य आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारिया पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी 11 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है। डीसी प्रीति व एसपी राजेश कालिया ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चुके है। उन्होंने कहा कि महाराजा शूरसैनी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी।

आयोजन स्थल पर पंडाल को भव्य ढंग से सजाया गया है। यहां आने वाले लोगों के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। डीसी ने कहा कि पंडाल को सेक्टरों में विभाजित किया गया है। वीआईपी और आमजन के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मंच, सभी सेक्टरों व पार्किंग स्थलों के लिए अलग-अलग अधिकारी बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज