Chief Minister Naib Saini: भ्रष्टाचार करने के लिए पोर्टल बंद करने की बात कह रहे हुड्डा: नायब सिंह सैनी

0
16
  • कांग्रेस के बड़े नेताओं की अनदेखी करके हूडा अपने बेटे को लॉन्च करने में लगे हुए हैं

Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Naib Saini, करनाल, इशिका ठाकुर : मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार सुबह करनाल में पूर्व नगर निगम मेयर के रिश्तेदार राजकुमार गोयल के आवास पर पहुंचे जहां पर करनाल विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद उनके यहां पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर राजकुमार गोयल व प्रमोद बंसल ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोकसभा के आम चुनाव के बाद केन्द्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है और अब हरियाणा प्रदेश में आप सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, लगन और संघर्ष के कारण तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

केंद्र में कांग्रेस राहुल गांधी और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने बेटे की लॉन्चिंग कराने में लगे, किरण चौधरी द्वारा कांग्रेस छोड़ने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में दिया जवाब कहा, अभी और नेता छोड़ेंगे पार्टी , सैनी ने कटाक्ष करते हुए कहा, करनाल में मुझे हराने के लिए विपक्ष ने बिछाई पल्ली , फिर भी चंडीगढ़ जाने से नहीं रोक पाए ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर मुख्यमंत्री सैनी ने दी बधाई

दिल्ली जाने से पूर्व उन्होंने करनाल में मीडिया से बातचीत की और वर्तमान राजनीतिक हालात पर खुलकर अपनी बात करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कांग्रेस की किरण चौधरी बंसी लाल परिवार से है जिन्होंने हरियाणा में बहुत काम किया है वह बंसीलाल के परिवार से हैं लेकिन अब किरण चौधरी को अब कोई पार्टी में पूछ नहीं रहा था इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है । पार्टी में ऐसे बहुत से बड़े नेता है जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा की वजह से पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं।

जिस प्रकार देश में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को लॉन्च करने में लगी है उसी प्रकार हरियाणा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने बेटे को लॉन्च करने में लगे हुए है। इसी के चलते कांग्रेस आने वाले समय में खत्म हो जाएगी। बंसीलाल परिवार जिसने हरियाणा में कांग्रेस को एक बड़ी मजबूती दी है और उस परिवार को आज कोई पूछ नहीं रहा है, उनकी हालत खराब कर दी। जब पार्टी में घुटन महसूस होती है तो कोई पार्टी में कैसे रह सकता है। नायब सैनी ने कहा कि किरण चौधरी ने पार्टी छोड़ते हुए लिखित में हुड्डा पर आरोप भी लगाया है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा सरकार को गिराने की बात कर रहे हैं उन्होंने चुनाव के दौरान एक पल्ली पर बैठकर चुनाव लड़ा लेकिन फिर भी यह सब मिलकर एक गरीब के बेटे को चंडीगढ़ पहुंचने से नहीं रोक पाए। इसके लिए मैं करनाल की जनता का आभारी हूं। आज चंडीगढ़ का रास्ता करनाल से जा रहा है लेकिन वह भाजपा का जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें मान सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाई ।

उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ने सबसे पहले विपक्ष को इक्कठा होने का बयान दिया था । उसके बाद सभी नेता एक पल्ली पर बैठ गए । अभय चौटाला ने कांग्रेस को वोट डलवाए । यह सामने आ चुका है और प्रदेश की जनता इस बारे में जान चुकी है, मोदी को हराने के लिए कांग्रेस, अबे चौटाला और दुष्यंत तीनों एक पाली पर आकर बैठ गए हैं ताकि किसी भी प्रकार से मोदी को हराया जा सके। मोदी ने एक गरीब के बेटे को जिम्मेवारी दी लेकिन इन सब ने गरीब के बेटे यानी उन्हें हराने की कोशिश की। उन्होंने करनाल में भी बहुत कोशिश की कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी को हराया जाए लेकिन करनाल की जनता ने अपना विश्वास जताया और यहां से कमल के फूल को और एक गरीब घर के बेटे को करनाल से चंडीगढ़ भेजने का काम किया है।

सीएम नायब सैनी ने नीरज चोपड़ा को जैवलिन थ्रो गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी, उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आ रहे हैं भारत देश के लिए बड़ी गर्व की बात है और हमें अपने देश के ऐसे बेटे पर गर्व है जो भारत का नाम रोशन करने के लिए गोल्ड मेडल जीत रहे हैं मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधे गरीब लोगों के बैंक खाते में पहुंच रहा है और आज जींद में आयोजित श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह में भी करीब 1 लाख गरीब लोगों के खाते में 80 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिसको लेकर विपक्ष के लोगों के पेट में दर्द हो रहा है और वे पोर्टल को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील गोयल, जिला कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, भाजपा नेता जगमोहन आनंद, पूर्व एमसी राजेश अग्गी, मेघा भंडारी, वीर विक्रम कुमार, युद्धवीर सैनी तथा विजय वेदपाल, राज सिंह गोदारा, रघुमल भट सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता तथा जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

SHARE