Aaj Samaj (आज समाज), Chief Minister Naib Saini,करनाल,इशिका ठाकुर : मुख्यमंत्री नायब सैनी नारायणगढ़ में अपना मतदान करने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र करनाल में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश के लिए बहुत ही बड़ा दिन है। मेरा परम सौभाग्य है मैं सुबह वोट डालने से पहले गांव में महादेव व अन्य गुरुओं के चरणों में नतमस्तक हो कर उनका आशीर्वाद लिया और फिर राष्ट्र की मजबूती के लिए मतदान किया।
राष्ट्र मजबूत हो देश मजबूत हो लोकतंत्र मजबूत हो इसके लिए मतदान किया। पिछले 10 सालों में हम देखते हैं कि भारत का दबदबा बड़ा है. फिर वह करनाल में शिव मंदिर और गुरुद्वारे में शीश नवाने के लिए गए । उन्होंने कहा कि मैं यहां भी गुरुओं का आशीर्वाद लिया है। मैं सभी देशवासियों से अपील करना चाहता हूं कि इस पर्व में बड चलकर हिस्सा ले और मतदान करें।
पिछले 10 वर्षों में भारत मजबूत भारत बना : मुख्यमंत्री
लोकतंत्र की मजबूती राष्ट्र की मजबूती है। जितना ज्यादा मतदान होगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने देश में गरीबों के प्रति मजबूत लड़ाई लड़ी है। पिछले 10 वर्षों में भारत मजबूत भारत बना है। आतंकवाद फ्री भारत बना है। नरेंद्र मोदी ने मजबूती के साथ आतंकवाद के प्रति स्टैंड लेकर उसको कुचलने का काम किया है।
नरेंद्र मोदी ने देश में बहुत से विकास कार्य किए हैं बहुत सी योजनाओं को लागू किया है चाहे वह बहनों को रसोई में सिलेंडर पहुंचना हो। हर प्रकार से भारत को आंतरिक और बाहरी दोनों प्रकार से नरेंद्र मोदी के द्वारा मजबूत किया गया है। 2014 से पहले हमारे देश की सीमाएं कमजोर थी उनको मजबूत करने का काम किया है। जब उनसे सवाल किया गया कि आप मुकाबला किसे मान रहे हैं तो उन्होंने कहा कि किसी से मुकाबला नहीं है जो कांग्रेस का ढांचा है वह भी खत्म हो चुका है। कांग्रेस के अंदर भ्रष्टाचारी लोग उस ढांचे को लेकर खड़े हुए हैं वह खाली है क्योंकि उसके नीचे कुछ नहीं रहा। उसकी दुकान खाली हो चुकी है।
वह ढांचा भी 2029 के चुनाव से पहले ही ढ़ह जाएगा। कांग्रेस को देश प्रशासन करने के लिए लंबा समय मिला है। अगर कोई पार्टी किसी देश में 60 वर्ष तक राज करें और उसके बाद भी उनके नेता बोले कि यहां पर यह कमी है वह कमी है। इसका जिम्मेवार जिम्मेदार वही दल है। अब वह घमंडिया गठबंधन बनाया हुआ है ।जिसमें कुछ लोग हैं बाकी जमीन खिसक चुकी है उसमें कुछ नहीं है। उस ढांचे के अंदर जो लोग हैं वह देश को बदनाम करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। कांग्रेस पार्टी में जो राष्ट्रवादी लोग थे वह धीरे-धीरे करके पार्टी से बाहर निकल रहे हैं। क्योंकि उनका नेता राहुल गांधी विदेश की संसद में जाकर वहां के सांसदों के बीच में देश को बदनाम करने का काम करता है।
वही नरेंद्र मोदी पूरे विश्व में भारत का रुतबा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने देश में जो काम किया है उनके ऊपर देश के लोग बोल रहे हैं और एक बार फिर से भारत में भाजपा सरकार बनने जा रही है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी ने ईमानदारी से गरीब की मदद करने का काम किया है। किसानों को मजबूत करने का काम किया है।
- Rambilas Sharma Voted Along With His Family: पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास के बूथ नंबर 87 पर परिवार सहित किया मतदान
- Lok Sabha Elections In Karnal: करनाल में सबसे पहले मतदान करने पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल