Statement Of Karnal Nayab Saini: 75 सालो में कांग्रेस गरीबी खत्म नही कर पाई ओर अब गरीबों का इन पर से उठ गया विश्वास :  सीएम सैनी

0
90
नायब सिंह सैनी मंगलवार को करनाल की निर्मल कुटिया में पहुंचे
नायब सिंह सैनी मंगलवार को करनाल की निर्मल कुटिया में पहुंचे
  • करनाल नायब सैनी का ब्यान 75 सालो में कांग्रेस गरीबी खत्म नही कर पाई ओर अब गरीबों का इनपर से उठ गया विश्वास, सीएम सैनी ने साथ ही कहा कांग्रेस मंथन में व्यस्त है उनके प्रत्याशीयो की टिकट पर मंथन चल रहा है।
  • लेकिन जो काम नरेंद्र मोदी ने किए है जनता को विश्वास है और मोदी  ही आएंगे :  सीएम सैनी
  • सीएम सैनी ने कहा कि निर्मल कुटिया की सेवा देखकर गदगद हुआ हूं, निस्वार्थ भाव से सेवा करते है, लंगर सेवा के साथ कुटिया की तरफ से ग़रीबो की मदद करते है।
Aaj Samaj (आज समाज), Statement Of Karnal Nayab Saini,करनाल,इशिका ठाकुर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं करनाल विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार दो दिनों से अपनी विधानसभा में चुनाव के चलते दौरे कर रहे हैं ताकि वह करनाल विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर सके, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब हरियाणा के सीएम एवं विधानसभा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी मंगलवार को करनाल की निर्मल कुटिया में पहुंचे।
जहां पर उन्होंने लंगर सेवा की, पहले उन्होंने गुरूद्वारा में मत्था टेका और फिर उसके बाद लंगर में सेवा की। आपको बता दे की करीब तीन-चार दिन पहले उन्होंने निर्मल कुटिया मत्था टेकने को अपना परम सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि संत निक्का सिंह जैसे संतों व महापुरूष के जीवन से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने का काम कर रहे है।  जिसका लाभ  प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है।
जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी मैदान में न आने के सवाल पर नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस अभी मंथन कर रही है कि किस प्रत्याशी को मैदान में उतारना है। सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से काम करते है। मंथन के आधार पर ही वे अपनी लिस्ट जारी करेंगे। लेकिन भाजपा ने 10 वर्षो में लोगों के हित के काम किए है।
सैनी ने कहा कि जब कोरोना का संकट आया था तो निर्मल कुटिया ने सबसे आगे आकर लोगों की सेवा करने का काम किया था। नरेंद्र मोदी भी एक संत के रूप में देशहित में काम कर रहे है। नरेंद्र मोदी का जीवन दूसरों को समर्पित रहा है।

लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है:  सैनी

उन्होंने राहुल गांधी के ब्यान एक झटके में गरीबी खत्म हो सकती है, का जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन वे गरीबी खत्म नहीं कर पाए। लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है। अब तो सिर्फ एक ही व्यक्ति पर लोगों का विश्वास है और वह है पीएम नरेंद्र मोदी।
 मुख्यमंत्री कल से ही करनाल में आए हुए हैं और कार्यक्रम कर रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं आपको बता दे कि आज करनाल लोकसभा में नायब सैनी के दो कार्यक्रम होने थे, लेकिन  अपने दोनों कार्यक्रमों को कैंसिल करने के बाद नायब सैनी जयपुर रवाना हो गए।