आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Chief Minister Manoharlal: मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आगामी 24 अप्रैल को स्थानीय सैक्टर 13-17 में आयोजित होने वाले श्री गुरू तेग बहादूर साहिब जी के 400वें प्रकाश उत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश व प्रदेश के विभिन्न सिख समाज के  लोग व अनुयायी और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग भाग लेंगे। गुरु तेग बहादूर द्वारा दिए गए बलिदान और उनकी शिक्षाओं की आम जनता को जानकारी भी मिल सकेगी ताकि हम सब उन शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक और उल्लासभरा कार्यक्रम होगा। Chief Minister Manoharlal

 

Chief Minister Manoharlal

 

बलिदान की कहानी की नई युवा पीढी को भी जानकारी मिलेगी

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से गुरु तेगबहादूर और उनके पूरे परिवार के बलिदान की कहानी को आज की नई युवा पीढी को भी जानकारी मिलेगी। गुरु तेगबहादूर सहित इनके पूरे परिवार ने जिनमें श्री गुरू गोबिन्द सिह जी और उनके चार पुत्र भी शामिल रहें, ने देश के लिए बलिदान दिया है। शायद ही इस तरह का बलिदान विश्व में किसी अन्य परिवार ने दिया हो। उन्होंने कहा कि पत्र व्यवहार कर अन्य गणमान्यों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपने इस दौरे के दौरान कार्यक्रम स्थल पर जाकर विस्तृत जानकारी भी ली। उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष विस्तृत ब्यौरा रखते हुए तैयार किया गया खाका प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। Chief Minister Manoharlal

ऐसी रहेगी व्यवस्था

विशेष पुलिस कंट्रोल रूम बनेगा, पूरे पांडाल में कूलर लगाए जाएंगे, जर्मन मेड फायर व वाटर प्रूफ पांडाल लगाया जाएगा, प्रदर्शनी सेंटर बनेगा, अलग से दो लंगर हाल होंगे, स्टेज पर एसी लगेंगे, करीब 4 लाख वर्ग फीट में कारपेट बिछाएंगे बिछाया जाएगा, 20 एलइडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, कुल 16 जेनरेटर लगाए जाएंगे। Chief Minister Manoharlal

 

 

Chief Minister Manoharlal

विपक्ष को भी बुलाएंगे

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम धार्मिक, सांस्कृति कार्यक्रम है। यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नही है, बल्कि यह हरियाणा सरकार का कार्यक्रम है और सबका सांझा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में विपक्ष को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों के लिए चण्डीगढ में ऑर्गेनाईजिंग कमेटी की हुई बैठक में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को भी बुलाया था और वो आए भी थे। यह कार्यक्रम राजनैतिक और पार्टियों से ऊपर उठकर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम है। Chief Minister Manoharlal

 

 

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक  प्रमोद विज, मेयर अवनीत कौर, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डीनेटर रणदीप घणघस, जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, इसराना साहिब गुरूद्वारा से बाबा राजेन्द्र सिंह, सहित पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा सहित भारी संख्या में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। Chief Minister Manoharlal

 

Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer

Connect With Us : Twitter Facebook