प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि आगामी 8 मार्च को पूरे भारतवर्ष में होली का पावन पवित्र त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
इसी कड़ी के अंतर्गत 8 मार्च दिन बुधवार को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल जगाधरी पहुंचेंगे व सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी में भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ फूलों की होली खेलेंगे व इसके पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर में जोडिय़ो गुरुद्वारा साहिब में होला मोहल्ला समागम में भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है इसीलिए वे थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद जगाधरी यमुनानगर आते रहते हैं व उनका आशीर्वाद जिला की समस्त जनता को मिलता रहता है। उन्होंने जगाधरी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में पहुंचकर 8 मार्च को आयोजित होने वाले होली कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के जगाधरी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह है, यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि होली जैसे पावन पवित्र पर्व पर हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री जगाधरी पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर फुलों की होली खेलेंगे, इस अवसर पर उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन को निमंत्रण देते हुए कहा कि सभी लोग 8 मार्च को सुबह 9 बजे सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी पहुंचे व मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य लोगों के साथ फूलों की होली खेंलेंगे। इस दौरान यमुनानगर भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम मेयर मदन चौहान, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।
यह भी पढ़ें : नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने सभी शाखाओं का लिया राउण्ड
यह भी पढ़ें : संतोष कटारिया विधायक ने विकास कार्यों के लिए गांवों में बांटे 49.65 लाख रुपये के चेक…
यह भी पढ़ें :होली के त्यौहार को आपसी मतभेद छोड़ कर रंगों की तरह बनानी चाहिए अपनी और दूसरों की जिंदगी सांसद संजय भाटिया
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…
(iQOO Z9 Lite 5G) टेक मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें आप बजट…
(Honor 200 Pro 5G) अगर आप रील्स वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल…
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…