आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Panipat New Sugar Mill News)जिले को आज बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिले के डाहर गांव में स्थापित किए गए हरियाणा के सबसे बड़े और अत्याधुनिक शुगर मिल का आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुभारंभ करेंगे। हरियाणा की सबसे पुरानी शुगर मिल पानीपत में ही स्थापित है। पुरानी शुगर की क्षमता के मुकाबले जिले में गन्ने का काफी अधिक उत्पादन हो रहा है। इसे देखते हुए लंबे समय से अधिक क्षमता के शुगर मिल की मांग किसानों की तरफ से की जा रही थी।
उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे
किसानों की इस मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने न केवल माना बल्कि बड़े अत्याधुनिक शुगर मिल को स्थापित भी किया। रविवार 1 मई को नई मिल का उद्घाटन होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे। पानीपत शुगर मिल की क्षमता कम होने के कारण किसानों को अन्य मिलों की तरफ रुख करना पड़ता था। नई मिल के शुरू होने से न केवल पानीपत बल्कि आसपास के क्षेत्र के किसानों को भी लाभ होगा। अब किसानों को अपना गन्ना कहीं और लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
युद्ध स्तर पर चल रहा है मुख्य मंच की तैयारियों को अंतिम रूप देने काम
नई शुगर मिल के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर मुख्य मंच की तैयारियों को अंतिम रूप देने काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। रविवार सायं आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल उद्घाटन के समय हवन में पूर्णहुति भी देंगे। मंच के सामने किसानों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं और मंच के साथ मे ही सांस्कृतिक मंच भी बनाया गया है,जिस पर कलाकार प्रदेश की विकासपरक योजनाओं से के साथ साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाले गीतों और रागनियों की भी प्रस्तूति देंगे। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पार्किग की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि कार्यक्रम के बाद किसी को कोई समस्या ना हो। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां हैं और अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures
Read Also : सात मोक्षदायी शहरों को कहते है सप्तपुरी Cities Are Called Saptapuri
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ