Aaj Samaj (आज समाज),CM Manohar Lal, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर शुक्रवार को नशा मुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से प्रारंभ होने वाली साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाद दोपहर पानीपत जिले में यह प्रवेश करेगी जिसका पानीपत जिले में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। पानीपत जिले में यह यात्रा 2 सितंबर सुबह पानीपत से चलकर गोहाना की तरफ रवाना होगी। उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्ति को लेकर खास तौर पर युवाओं को जागरूक करना है। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि 1 सितंबर शुक्रवार को ही हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव ददलाना में जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 30 August 2023 : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसी को मिलेगी नौकरी तो किसी को पैसा
यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : पावन पर्व रक्षाबंधन पर करनाल के बाजारों में उमड़ी भीड़,